Indian Cricket Team: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इस मैच के अगले ही दिन यानी 15 जुलाई को टीम इंडिया किंग चार्ल्स III से मिलने के लिए पहुंची थी। वहीं इस दौरान उनके साथ भारत की महिला टीम भी मौजूद रही। क्यूंकि इस समय भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है।
इसके बाद भारतीय टीम ने लंदन स्थित सेंट जेम्स में किंग चार्ल्स III के साथ फोटो भी खिंचवाया। इस बीच वहां पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हेड कोच गौतम गंभीर से लेकर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना भी मौजूद रहीं। इसके अलावा वहां पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी दिखाई दिए।
शुभमन गिल से मिलने पर जताई किंग चार्ल्स III ने खुशी :-
इंग्लैंड के किंग चार्ल्स III ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल से मुलाकात करते हुए काफी खुशी जताई। इस बीच उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत का आखिरी विकेट गिरा था, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। क्यूंकि लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन जब टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच रही थी।
उस समय भारतीय टीम का एक विकेट बचा हुआ था। तभी मोहम्मद सिराज ने गेंद को अच्छी तरह से डिफेंड किया था, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर स्टंप्स से जा टकराई और बेल्स गिर गया। इसके चलते हुए भारतीय टीम को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
23 जुलाई से होगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच :-
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस समय इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया है। इसके बाद अब 16 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की महिला के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।