Wednesday, July 16
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पर आ गई है। क्यूंकि भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। वहीं भारतीय टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी। लेकिन मैनचेस्टर में इंग्लैंड और जो रूट का रिकॉर्ड देख कर भारत की टेंशन काफी बढ़ने वाली हैं।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया के आंकड़े :-

साल 1936 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार मैनचेस्टर में टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर साल 2014 तक यहां पर भारतीय टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन इस बीच काफी हैरानी बात यह है कि भारतीय टीम को यहां पर एक टेस्ट में भी जीत नहीं मिली है।
indian test cricket team
लेकिन पिछले 11 साल से भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। इसके अलावा भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पहली बार ही मेनचेस्टर में खेलने उतरने वाले हैं। इस बीच यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार भारत का प्रदर्शन यहां पर कैसा रहने वाला है।

मैनचेस्टर में इंग्लैंड का रिकॉर्ड :-

England Cricket Team/ Getty Image
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अभी तक मैनचेस्टर में कुल 84 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से उनको 33 मैचों में जीत मिली है। जबकि 15 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उनके 36 मुकाबले ड्रा भी रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड टीम का यह होम ग्राउंड है। तभी तो जाहिर सी बात है कि उनका रिकॉर्ड यहां पर अच्छा ही होगा।

जो रूट को काफी पंसद है मेनचेस्टर का मैदान :-

Joe Root
इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने यहां पर अभी तक 11 मैचों में कुल 978 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से यहां 1 शतक और 7 अर्धशतक भी आए हैं। जबकि रुट ने यहां पर सबसे बड़ी पारी 254 रनों की खेली है। वहीं उनके इन आंकड़ों को देखकर यह समझा जा सकता है कि इस मैदान पर रूट का बल्ला खूब रन बनाता है। इसके अलावा वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक भी लगाकर आ रहे हैं। अब ऐसे में वह एक बार फिर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version