Wednesday, July 16
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी रोमांच भरा रहा था। क्यूंकि इसमें इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 22 रनों से हारकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इसके बाद अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसके बाद अब इंग्लैंड की टीम में लियाम डॉसन की वापसी हुई है।

कौन हैं लियाम डॉसन :-

Liam Dawson
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को आउट करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने वाले स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अब उनकी जगह पर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए लियाम डॉसन को टीम में शामिल कर लिया गया है। वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। वहीं उनकी लगभग 8 साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हो रही है।

डॉसन ने भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू :-

Liam Dawson
साल 2016 में लियाम डॉसन ने भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब यह मैच चेन्नई में खेला गया था। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 में खेला था। वहीं तभी से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब उनकी भारत के खिलाफ दोबारा से वापसी हो रही है। इस बीच अगर उनको प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो देखने वाली बात होगी कि भारत के खिलाफ वह क्या कमाल करते हैं।

लियाम डॉसन का करियर :-

Liam Dawson
इस स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन इंग्लैंड के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अभी तक केवल 3 ही टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच उनको केवल 7 ही विकेट मिले हैं। इसके अलावा वह 6 वनडे मैचों में 5 विकेट भी ले चुके हैं। इस बीच उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उनको 11 विकेट मिले हैं।

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड :-

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम :- बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version