IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कम रनों की रोमांचक हार मिली थी। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत की प्लेइंग-11 में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन संभावित बदलावों के बारे में बताते हैं।
भारतीय टीम में एक बदलाव है संभव :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद अब उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। अब यदि वह अगला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो प्लेइंग-11 में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है। लेकिन अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि पंत अगले मैच में खेलेंगे या नहीं।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी है संदेह :-
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अभी भी काफी सस्पेंस बना हुआ है। क्यंकि टीम मैनेजमेंट की तरफ से इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले ही यह साफ कर दिया गया था कि बुमराह 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे। तभी तो अब ऐसे में वह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसपर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। इसके अलावा अब यदि उनको मैनचेस्टर टेस्ट में आराम दिया जाता है तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप सौंपी जा सकती है।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11:-
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप
ऐसा है दोनों टीमों का फुल स्क्वाड :-
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।