Players Who Won IPL and T20 World Cup in First Attempt
29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर किताब पर कब्जा किया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम में कई सारे खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे थे और पहली बार में ही वह चैंपियन बन गए।
यह तो आप सभी बखूबी जानते होंगे कि टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप है, तो टी20 फ्रेंचाइजी लीग का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल है। लगभग हर खिलाड़ी का यह सपना होता है, कि वह अपने करियर में ये दोनों खिताब जरूर अपने नाम करे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में अब तक मात्र 3 ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं? नहीं! तो चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने हैं।
ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो पहली बार में ही बने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन | Players Who Won IPL and T20 World Cup in First Attempt
#1. संजू सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम की बारबाडोस में खिताबी जीत के बाद वह भी चैंपियन बने। सैमसन अपने करियर में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे थे।
इसके अलावा, साल 2012 में संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे गए थे और उस सीजन केकेआर ने खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में भी सैमसन को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, इसके बावजूद सैमसन का नाम उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हो गया, जो पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने हैं।
#2. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार है, जो पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप बने हैं। दरअसल, नरेन ने 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। उस सीजन केकेआर ने खिताब भी जीता था।
आईपीएल चैंपियन बनने के बाद सुनील नरेन ने उसी साल वेस्टइंडीज की ओर से अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें वेस्टइंडीज ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। इस तरह से नरेन ने पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों का खिताब जीत लिया था।
#1. यूसुफ पठान
भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान टी20 वर्ल्ड कप 2007 में उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में पठान ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग की जगह खेला था, जो उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी था। फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
इसके बाद, आईपीएल के पहले संस्करण (2008) में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, जो उस सीजन चैंपियन बनी थी। इस तरह से पठान पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जो पहली बार में ही आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बने थे।
3 Players Who Won IPL and T20 World Cup in First Attempt
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा को बड़ी जिम्मेदारी, पेरिस ओलंपिक में भारत की 28 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की करेंग