Wednesday, July 9

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलेटिक्स दल इस बार नीरज चोपड़ा की अगुआई में पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाला है। इस बार पेरिस ओलम्पिक 2024 में भाले फेंक प्रतियोगिता के डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए दिखाई देंगे। इस बार नीरज चोपड़ा 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल जा नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे।

image source : X

Paris Olympics 2024 इस बार भी सभी भारतीय फैंस को इस प्रतियोगिता में उनसे धमाकेदार प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीतवाने की उम्मीद है। इस बार नीरज के अनुभव में देश के लिए हमेशा बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करने के उनके अनुभव का फायदा भी बाकी के 27 खिलाड़ी उठाते हुए दिखाई देंगे।

Paris Olympics 2024 इन खिलाड़ियों से होगी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद :-

Paris Olympics 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा जिस 28 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले हैं। इस दल में 17 पुरुष एथलीट और 11 महिला एथलीट मौजूद हैं। नीरज के अलावा इस दल में एशियाई खेलों में धमाल माचने वाले अविनाश साबले, तेजिंदरपाल सिंह तूर और स्प्रिंट बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ी ज्योति याराजी के नाम शामिल हैं.

image source : X

Paris Olympics 2024 इस बार भी भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में इन सभी खिलाड़ियों से एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बार भी भारत चाहता है कि उनके ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर देश की झोली में डाले। इस बार ट्रैक एवं फील्ड की प्रतियोगिताएं पेरिस ओलंपिक में 1 अगस्त से 11 अगस्त तक होंगी।

Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए 28 सदस्य भारतीय एथलेटिक्स टीम :-

image source : X

पुरुष एथलीट :- अविनाश साबले (3,000 मीटर स्टीपलचेज़), नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), प्रवीण चित्रवेल, अबुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), अक्षदीप सिंह, विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी पैदल चाल), मोहम्मद अनस, मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब, संतोष तमिलारासन, राजेश रमेश (4×400 मीटर रिले), मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले), सूरज पंवार (पैदल चाल मिश्रित मैराथन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद).

महिला एथलीट :- किरण पहल (400 मीटर), पारुल चौधरी (3,000 मीटर स्टीपलचेज़ और 5,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), अन्नू रानी (भाला फेंक), आभा खटुआ (शॉट पुट), ज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेशन, विथ्या रामराज, पूवम्मा एमआर (4×400 मीटर रिले), प्राची (4×400 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (20 किमी पैदल चाल).

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो पहली बार में ही बने आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version