Tuesday, July 15

Akash Deep Likely to Be Available for LSG Against MI After Injury Recovery: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह बुधवार को टीम से जुड़ेंगे और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होने वाले IPL 2025 के मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। यह LSG के लिए बड़ी राहत की खबर है क्योंकि टीम पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है।

लंबे समय बाद कर सकते हैं वापसी

आकाश दीप को दिसंबर 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद से वह किसी भी फॉर्मेट में मैदान पर नहीं दिखे हैं। IPL 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे और आखिरी बार MI के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले थे। इस सीजन से पहले, LSG ने उन्हें नीलामी में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के कारण वह अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।

आकाश के नाम 42 टी20 मैचों में 49 विकेट दर्ज हैं। IPL में उन्होंने 8 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए हैं। उनकी वापसी LSG की गेंदबाजी इकाई को मजबूत कर सकती है, जो इस समय चोटों से जूझ रही है।

LSG के लिए राहत की खबर

LSG की गेंदबाजी इस सीजन में चोटिल खिलाड़ियों की वजह से कमजोर हो गई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव पहले से लम्बर स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्हें पैर में भी चोट लग गई है। वहीं, मोहसिन खान को दिसंबर 2024 में एसीएल इंजरी हुई थी, जिसके कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।

ऐसे में आकाश दीप की वापसी टीम के लिए काफी अहम हो सकती है। उनके अलावा, LSG के पास तेज गेंदबाजी विभाग में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। शुरुआत के मैचों में LSG ने प्रिंस यादव को भी आजमाया था, लेकिन वह खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

LSG के प्रदर्शन पर असर

IPL 2025 में अब तक LSG का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने तीन में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। यदि LSG को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें अपनी गेंदबाजी मजबूत करनी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर आकाश दीप को मौका मिलता है, तो वह टीम के लिए बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

अब देखना होगा कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करता है या नहीं। अगर वह खेलते हैं, तो LSG की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिल सकती है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version