KKR Players Who Could Be Big Threats To PBKS: IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक अहम मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जाएगा। रात में होने वाले इस मुकाबले में जहां एक ओर शाहरुख खान की टीम KKR वापसी करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर PBKS इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। वहीं पंजाब किंग्स को भी प्लेऑफ की राह आसान बनाने के लिए हर मुकाबला जीतना जरूरी है। पिछली भिड़ंत में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब 111 रनों का टोटल डिफेंड करते हुए पंजाब ने बाज़ी मारी थी।
अब जब मुकाबला ईडन गार्डन्स में है, तो कोलकाता के खिलाड़ियों के पास बदला लेने का सुनहरा मौका है। इसीलिए, इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS को KKR के इन 3 खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा सतर्क रहना होगा।
KKR vs PBKS मुकाबले में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं पंजाब किंग्स के लिए बड़ा खतरा
3. आंद्रे रसेल
पंजाब के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रखने वाले आंद्रे रसेल इस मुकाबले में सबसे बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 मुकाबलों में कुल 449 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 197.80 का रहा है, जो किसी भी गेंदबाज़ के लिए खौफनाक है। सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी रसेल का जलवा रहा है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अब तक 15 विकेट झटके हैं, जो उनकी ऑलराउंड क्षमता को दर्शाता है।
हालांकि आईपीएल 2025 में अब तक रसेल अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बल्ले से उनका योगदान फीका रहा है और गेंद से भी उन्हें कम मौके मिले हैं। ऐसे में जब प्लेऑफ की दौड़ में टीम को जीत की सख्त ज़रूरत है, रसेल के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। उनका फॉर्म इस मैच की दिशा तय कर सकता है।
2. हर्षित राणा
तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा इस सीज़न में KKR के सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज़ रहे हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 8 मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किए हैं। उनका औसत 22.55 का रहा है और इकॉनमी रेट 9.19 का। ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि हर्षित ने मुश्किल हालात में भी विकेट निकालने की क्षमता दिखाई है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि हर्षित राणा शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी में माहिर हैं, और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हुए कई बार देखा गया है। ऐसे में हर्षित के चार ओवर इस मुकाबले की दिशा तय कर सकते हैं। अगर वह अय्यर को जल्द आउट करने में सफल रहे, तो KKR को बड़ा फायदा हो सकता है।
1. वरुण चक्रवर्ती
स्पिन के जादूगर वरुण चक्रवर्ती इस मुकाबले में पंजाब के लिए एक और बड़ी चुनौती बन सकते हैं। ईडन गार्डन्स पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। यहां उन्होंने 19 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट महज 8.79 का रहा है। इस मैदान की पिचें वरुण के स्पिन के अनुकूल रहती हैं, जो उन्हें और भी खतरनाक बना देती हैं।
पिछली बार जब पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने आए थे, तब भी वरुण ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके थे। ऐसे में इस बार भी पंजाब की बल्लेबाज़ी को उनसे बचकर रहना होगा। अगर वरुण ने बीच के ओवरों में नियंत्रण हासिल कर लिया, तो पंजाब के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।