टी20 क्रिकेट तेज़ी, रोमांच और रिस्क से भरा होता है, जहां बल्लेबाज़ों को कम गेंदों में ज़्यादा रन बनाने होते हैं। ऐसे में शतक बनाना बड़ी बात होती है। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी हैं जो अपने करियर के सबसे बेहतरीन दिन पर 99 रन पर ही आउट हो गए। सिर्फ एक रन की कमी ने उनके नाम के आगे ‘सेंचुरियन’ लगने से रोक दिया। चलिए जानते हैं उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों के बारे में जिनकी टी20I सेंचुरी बस एक कदम दूर रह गई।
एलेक्स हेल्स – इंग्लैंड

24 जून 2012 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच नॉटिंघम में खेले गए टी20 मुकाबले में एलेक्स हेल्स ने 68 गेंदों पर 99 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े और उनका स्ट्राइक रेट 145.58 का रहा। लेकिन अफ़सोस, वो शतक से महज़ एक रन दूर रह गए। हेल्स की यह इनिंग इंग्लैंड के टी20 इतिहास की सबसे शानदार परियों में से एक मानी जाती है।
हमीद शाह – डेनमार्क

8 मई 2022 को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच ब्रोंडबी में खेले गए मुकाबले में हमीद शाह ने भी 99 रन बनाए, वो भी 68 गेंदों पर। उनकी इनिंग में भी 6 चौके और 4 छक्के थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 145.58 का रहा। हमीद की ये पारी डेनमार्क क्रिकेट के लिए एक मिसाल थी।
अब्दुल वहीद – सऊदी अरब

1 फरवरी 2024 को बैंकॉक में कंबोडिया के खिलाफ खेलते हुए अब्दुल वहीद ने 58 गेंदों पर 99 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के थे। उनकी इस पारी के दौरान ऐसा लगा मानो वो हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाएंगे लेकिन बदकिस्मत से वह शतक से एक रन पहले उनकी इनिंग का अंत हो गया। ये पारी टी20 में आक्रामकता और दुर्भाग्य दोनों का एक साथ उदाहरण बन गई।
स्कॉट एडवर्ड्स – नीदरलैंड्स

14 नवम्बर 2024 को नीदरलैंड्स और ओमान के बीच अल अमेरात में खेले गए मैच में स्कॉट एडवर्ड्स ने 55 गेंदों पर 99 रन ठोके। 7 चौके और 5 छक्के के साथ उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने सामने से मोर्चा संभाला, टीम को मैच जिताने की ओर बढ़ाया, लेकिन उनका व्यक्तिगत स्कोर शतक की दहलीज़ पर ही रुक गया। 99 रन बनाकर आउट होना उनके करियर की सबसे यादगार परियों में गिना जाएगा भले ही वो 100 न बन पाए हों।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।