Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस दिग्गज के लिए हुआ घाटे का सौदा साबित, 10 करोड़ का हुआ नुकसान
Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है। वहीं इस बार नीलामी के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को 10 करोड़ का नुकसान हो गया है।
Glenn Maxwell: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है। तभी तो इस बार आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, चहल जैसे खिलाड़ियों के लिए जहां काफी अच्छी साबित हुई है तो वहीं कई खिलाड़ियों को इस बार भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है। क्यूंकि इस बार कई खिलाड़ियों को पिछली नीलामी से बेहद कम कीमत मिली है। इसके अलावा अब उनको अगले सीजन में भी इसी कीमत के साथ खेलना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Glenn Maxwell को हुआ नुकसान :-
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा यह दिग्गज पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी टीम का हिस्सा थे।
इस बार की मेगा नीलामी में उनको काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई शायद ही हो पाए। क्यूंकि इस बार मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को पिछली नीलामी से काफी कम कीमत मिली है।
मैक्सवेल को हुआ 10 करोड़ का घाटा :-
पिछली आईपीएल नीलामी 2021 में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आरसीबी ने 14.25 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। तब यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर (Glenn Maxwell) उस समय लीग के महंगे खिलाड़ियों में से एक बना था।
लेकिन आईपीएल 2025 के सीजन से पहले आरसीबी की टीम ने उनको रिटेन नहीं किया था। जिसके चलते उनको इस बार मेगा नीलामी में आना पड़ा था। वहीं इस बार की मेगा नीलामी 2025 में उनको (Glenn Maxwell) पंजाब किंग्स ने महज 4.20 करोड़ में खरीदा है। तभी तो अब ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को 10.5 करोड़ का बड़ा नुकसान हुआ है।
ग्लेन मैक्सवेल का क्रिकेट करियर :-
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर (Glenn Maxwell) टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। क्यूंकि यह दिग्गज (Glenn Maxwell) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी, उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते है। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के साथ-साथ इस दिग्गज का आईपीएल में भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है।
तभी तो साल 2012 से लेकर 2024 तक इस दिग्गज खिलाड़ी (Glenn Maxwell) ने आईपीएल में 134 मैचों में 17 बार नाबाद रहते हुए 18 अर्धशतक की मदद से 2771 रन बनाए हैं। इसके अलावा इसी बीच उनका स्ट्राइक रेट 156.73 रहा है। तभी तो उनका यह स्ट्राइक रेट टी20 के लिए काफी अच्छा है। इसी बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 95 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 37 विकेट भी लिए हैं।
इसके अलावा हम आपको बता देना चाहते है कि पंजाब किंग्स के साथ उनकी (Glenn Maxwell) यह दूसरी पारी होगी। क्यूंकि वह साल 2014 से लेकर 2017 तक और साल 2020 में भी इस टीम का हिस्सा रह चुके है। वहीं इस टीम के साथ रहते हुए ही उनको एक विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में पहचान मिली थी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।