Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नहीं इस खिलाड़ी को मिली रिकॉर्ड कीमत, हो सकते है अगले कप्तान
Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार एक भारतीय खिलाड़ी को इतने पैसे मिल गए हैं। जिसकी इस बार किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी।
Venkatesh Iyer: आईपीएल 2025 के लिए इस बार 24 नवंबर को हुई मेगा नीलामी में सऊदी अरब के जेद्दा शहर में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को मिली रिकॉर्ड कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है। क्यूंकि इस बार ऋषभ पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीद कर उनको आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी बना दिया है।
जबकि इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ खर्च किए है। क्यूंकि इस बार की मेगा नीलामी में इन दोनों खिलाड़ियों का ऑक्शन में महंगा बिकना तय माना जा रहा था। तभी तो इस दोनों को इस बार उम्मीद से ज्यादा कीमत मिल गई है। वहीं इस बार की मेगा नीलामी में एक खिलाड़ी (Venkatesh Iyer) को मिली कीमत ने क्रिकेट के सभी फैंस के साथ-साथ उनको भी हैरान कर दिया है।
Venkatesh Iyer ने किया हैरान :-
इस बार जब 31 अक्टूबर को सभी 10 टीमों ने अगले सीजन के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। तब केकेआर के रिटेन खिलाड़ियों की सूची में इस बार ऑलराउंडर और टीम के सीनियर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम शामिल नहीं था। तभी तो इस बार केकेआर की टीम के इस फैसले ने उनके फैंस को हैरान किया था। वहीं इसके अलावा केकेआर ने जिस कीमत पर वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया है।
उसने भी सभी को हैरान कर दिया है। क्यूंकि इस बार मेगा नीलामी में केकेआर टीम ने 23.75 करोड़ में वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को खरीद कर अपनी टीम के साथ दोबारा से जोड़ा है। इसके अलावा उनको इस सीजन का तीसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। इसके अलावा उनको आईपीएल ऑक्शन के इतिहास का चौथा सबसे महंगा खिलाड़ी भी बना दिया है।
बन सकते है केकेआर के अगले कप्तान :-
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जिस तरह से केकेआर की टीम ने काफी ज्यादा रुपयों में खरीदा है। इससे साफ लगता है कि यह टीम इनको अब अगले सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान बना सकती है।
क्यूंकि फिलहाल इस टीम के पास कोई ऐसा बड़ा नाम नहीं है जो इस टीम को लीड कर सके। तभी तो अब ऐसे में अय्यर (Venkatesh Iyer) टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। इसके अलावा एक दिए इंटरव्यू में उन्होंने भी जिम्मेदारी मिलने पर टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है।
वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट करियर :-
भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) टी 20 और वनडे क्रिकेट खेल चुके है। वह टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। यह विस्फोटक बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इसके अलावा वह दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भी हैं।
इसके अलावा पिछले साल 2024 के सीजन में कोलकाता की टीम को चैंपियन बनाने में उनकी (Venkatesh Iyer) बड़ी भूमिका रही थी। वेंकटेश अय्यर अभी तक आईपीएल के 50 मैचों में 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1326 रन बना चुके हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।