IPL hat-trick list: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत आगामी 22 मार्च से होने वाली है। वहीं अभी तक आईपीएल के इतिहास में 22 बार हैट्रिक ली जा चुकी है। अभी तक इस लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं। इस बार यह आईपीएल का 18वां सीजन होने वाला है। वहीं अभी तक इस हैट्रिक लेने वाले कारनामें को 19 अलग-अलग गेंदबाजों ने किया है।

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब इस सीजन की पहली आईपीएल हैट्रिक को साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उनके तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने लिया था। वहीं अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक अमित मिश्रा ने ली हैं। इस क्रिकेट के खेल में हैट्रिक लेना बहुत मुश्किल माना जाता है।

इसके अलावा टी20 क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट ले लेता है तो उसको हम हैट्रिक कहते हैं। तब इसके चलते हुए उस मैच का रुख पूरी तरह से बदला जा सकता है। इसके चलते हुए आईपीएल में साल 2008 से लेकर साल 2004 तक कई गेंदबाजों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। वहीं अभी तक आईपीएल में कुल 22 बार हैट्रिक ली जा चुकी है। इस कारनामे को 19 अलग-अलग गेंदबाजों ने किया है।
इन गेंदबाजों ने किया है यह कमाल :-

साल 2023 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए उनके धाकड़ स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए इस हैट्रिक को लिया था। इसके अलावा यह आईपीएल की अंतिम हैट्रिक भी थी। इस मैच में उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया था। जबकि साल 2024 के सीजन में एक भी हैट्रिक नहीं ली गई थी।
साल 2008 में बालाजी ने ली थी पहली आईपीएल हैट्रिक :-
साल 2008 में पहली आईपीएल हैट्रिक लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी। तब यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेला गया था। वहीं अमित मिश्रा ने अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक ली है।

इसके अलावा युवराज सिंह ने भी दो हैट्रिक ली हैं। जबकि भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा ने भी साल 2009 में एक हैट्रिक ली थी। वहीं आईपीएल की इस लीग में हैट्रिक लेना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके चलते हुए गेंदबाज का नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है।
आईपीएल में ली गईं सभी हैट्रिक :-
लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) बनाम KXIP, चेन्नई, 2008
अमित मिश्रा (DD) बनाम DC, दिल्ली, 2008
मखाया नतिनी (CSK) बनाम KKR, कोलकाता, 2008
युवराज सिंह (KXIP) बनाम RCB, डरबन, 2009
रोहित शर्मा (DC) बनाम MI, सेंचुरियन, 2009
युवराज सिंह (KXIP) बनाम DC, जोहान्सबर्ग, 2009
प्रवीण कुमार (RCB) बनाम RR, बैंगलोर, 2010
अमित मिश्रा (DC) बनाम KXIP, धर्मशाला, 2011
अजीत चंदीला (RR) बनाम PW, जयपुर, 2012
सुनील नरेन (KKR) बनाम KXIP, मोहाली, 2013
अमित मिश्रा (SRH) बनाम PW, पुणे, 2013
प्रवीण तांबे (RR) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2014
शेन वॉटसन (RR) बनाम SRH, अहमदाबाद, 2014
अक्षर पटेल (PBKS) बनाम GL, राजकोट, 2016
सैमुअल बद्री (RCB) बनाम MI, बैंगलोर, 2017
एंड्रयू टाय (GL) बनाम RPS, राजकोट, 2017
जयदेव उनादकट (RPS) बनाम KXIP, पंजाब, 2019
श्रेयस गोपाल (RR) बनाम RCB, बैंगलोर, 2019
हर्षल पटेल (RCB) बनाम MI, दुबई, 2021
युजवेंद्र चहल (RR) बनाम KKR, मुंबई, 2022
राशिद खान (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।