IPL 2025: इस बार आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत आगामी 22 मार्च से होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के इस सीजन में भी बल्लेबाज खूब छक्के-चौकों की बारिश करने वाले हैं। लेकिन फिर भी इस बार भी कैरेबियाई दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को लंबी-लंबी पारियां खेलनी होंगी।

इस बार आईपीएल के सीजन 2025 का आगाज होने में अब केवल 3 दिनों का समय शेष रह गया है। क्यूंकि इस बार आईपीएल के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इसके लिए अभी से ही सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपनी कमर कस ली है।
हर बार की तरह ही इस बार भी सभी बल्लेबाज काफी छक्के-चौकों की बारिश करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा इसके हर सीजन की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। लेकिन इस बार भी कैरेबियाई दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लग रहा है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड :-
दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित क्रिकेट लीग आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है। क्यूंकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल ने 142 आईपीएल मैचों में खेलते हुए कुल 357 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा इस समय दूसरे नंबर पर हैं।

इस समय भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 257 आईपीएल मैचों में खेलते हुए कुल 280 छक्के लगाए हैं। वहीं इस मामले में अन्य भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय तीसरे नंबर पर हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अभी तक 252 मैचों में 272 छक्के लगाए हैं। इस समय अगर गेल के रिकॉर्ड के बारे में देखा जाए तो उनके आस पास भी कोई नहीं है। रोहित शर्मा अभी भी इस रिकॉर्ड से दूर हैं।
रोहित शर्मा को अभी लगाने होंगे 77 छक्के :-
कैरेबियाई दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के वाले रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए अभी रोहित शर्मा को 77 छक्के और लगाने होंगे। वहीं यह इस सीजन में काफी मुश्किल लग रहा है। आईपीएल में वही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो चौकों और छक्कों में डील करते हैं।

इसके अलावा उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन 2024 में भी 14 मैचों में खेलते हुए कुल 23 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले सीजन 2024 में कुल 417 रन भी बनाए थे। तभी तो इस बार भी आईपीएल 2025 के सीजन में हमें एक बार फिर से रोहित शर्मा के बल्ले से खूब रन देखने को मिलेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।