IPL 2025, RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार यह फाइनल मैच गुजरात टाइटंस के घरेलु मैदान यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच में इन दोनों टीमों की नजर अपना पहला आईपीएल का खिताब जीतने पर रहेगी। तभी तो आज इन दोनों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़ों को भी जान लेते हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। आईपीएल में इन दोनों के बीच अभी तक कुल 36 मैच खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी की टीम को 18 मैचों में जीत मिली है और पंजाब किंग्स की टीम को भी 18 ही मुकाबलों में जीत मिली है।
वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच 3 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले मैच को पंजाब किंग्स की टीम ने 5 विकेट से जीता था। वह मैच बारिश की वजह से 14-14 ओवर का हो गया था। इसके अलावा दूसरे और तीसरे मैच को आरसीबी की टीम ने जीता था।
आज इस तरह की हो सकती है RCB की टीम :-
क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ आरसीबी की टीम को 8 विकेट से शानदार जीत मिली थी। तभी तो अब फाइनल मैच में भी आरसीबी की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। इसके अलावा चोटिल होने की वजह से टिम डेविड पिछले 2 मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन आज वह अहमदाबाद में फाइनल मैच खेल सकते हैं।
RCB की संभावित टीम : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।
आज ये हो सकते हैं RCB के इम्पेक्ट प्लेयर :- मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड और स्वप्निल सिंह।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम :-
क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने अपने से मजबूत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। तभी तो अब ऐसे में यह टीम आज फाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। वहीं पिछले मैच की तरह ही आज भी टीम को फाइनल में कप्तान श्रेयस अय्यर से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद रहेगी।
PBKS की संभावित टीम : प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पेक्ट प्लेयर :- प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट और हरप्रीत बरार।
आज फाइनल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें :-
आईपीएल के मौजूदा संस्करण में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक 14 पारियों में 55.81 की बल्लेबाजी औसत और 146.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 614 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी आए हैं।
जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान अय्यर ने भी अपनी 16 पारियों में 54.81 की बल्लेबाजी औसत और 175.80 की स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 11 मैचों में 15.80 की गेंदबाजी औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं। जबकि पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 16 मुकाबलों में 18 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : फिल सॉल्ट और जोश इंगलिस।
बल्लेबाज : विराट कोहली (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान) और प्रियांश आर्य।
ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या और अजमतुल्लाह उमरजई।
गेंदबाज : भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और अर्शदीप सिंह।
आईपीएल 2025 में आज 3 जून को PBKS और RCB के बीच होने वाला यह फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।