IPL 2025, LSG vs DC: आईपीएल 2025 में आज 22 अप्रैल को 40वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए अभी तक 5 मैच जीत चुकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अपने कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में खेलते हुए 5 मैचों को जीत चुकी है। वहीं आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल की इस लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं।

इन मैचों में खेलते हुए तीन मुकाबले एलएसजी ने जीते हैं, जबकि 3 ही मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत हासिल हुई है। इस तरह से इन दोनों टीमों के बीच अभी तक मुकाबला बराबरी का रहा है। वहीं आज देखने वाली बात यह होगी कि इस मुकाबले को जीतकर कौन सी टीम आगे निकलती है।
आज ऐसी हो सकती है LSG की टीम :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए शानदार जीत मिली थी। लेकिन फिर भी इस मैच में उनके कप्तान पंत एक अच्छी पारी नहीं खेल पाए थे। लेकिन आज के मैच में टीम को अपने कप्तान से अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा आज भी आवेश खान पर रहने वाला है। लेकिन आज के मैच में मयंक यादव की भी वापसी हो सकती है।

LSG की संभावित एकादश : मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, मयंक यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी।
आज ये हो सकते हैं LSG के इम्पेक्ट प्लेयर :- शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके और आयुष बडोनी।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC की टीम :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ खेलते हुए हार मिली थी। लेकिन इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर, केएल राहुल और अभिषेक पोरेल से शानदार पारी खेली थी। तभी तो आज भी उनसे उसी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं आज के मैच में मिचेल स्टार्क अपनी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

DC की संभावित एकादश : करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
आज ये हो सकते हैं DC के इम्पेक्ट प्लेयर :- समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डोनावन फरेरा, दर्शन नालकंडे और दुष्मंथा चमीरा।
आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें :-
लखनऊ टीम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपने पिछले 10 मैचों में 214.46 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 504 रन बनाए हैं। जबकि अन्य बल्लेबाज मिशेल मार्श ने भी अपने पिछले 7 मैच में 167.97 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं।

वहीं दिल्ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने भी अपने पिछले 10 मैच में 157.36 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी अपने पिछले 8 मैच में 12 विकेट लिए हैं। जबकि रवि बिश्नोई ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट लिए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी अपने पिछले 10 मैच में 16 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : केएल राहुल (उपकप्तान), निकोलस पूरन और अभिषेक पोरेल।
बल्लेबाज : मिचेल मार्श, करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स : अक्षर पटेल और एडेन मार्करम (कप्तान)।
गेंदबाज : मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर।
आईपीएल 2025 में आज 22 अप्रैल को LSG और DC के बीच होने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।