Wednesday, July 30

IPL 2025: List Of All Replacements For Injured Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा टूर्नामेंट शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है और सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं। हर फ्रेंचाइजी की नजर इस बार ट्रॉफी पर टिकी होगी, लेकिन कुछ टीमों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसका मतलब है कि टीमों को उनकी जगह रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा है। तो आइए, नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जो आईपीएल 2025 में चोटिल खिलाड़ियों की जगह स्क्वाड में शामिल किए गए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – चेतन सकारिया की एंट्री, उमरान मलिक बाहर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक को ₹75 लाख में खरीदा था। टीम को उम्मीद थी कि उमरान अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से वह चोटिल हो गए और टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

अब उनकी जगह टीम ने चेतन सकारिया को स्क्वाड में शामिल किया है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का बेस प्राइस ₹75 लाख था, और वह पहले भी KKR का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में केकेआर को उम्मीद होगी कि सकारिया टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण मैचों में योगदान देंगे।

मुंबई इंडियंस (MI) – मुजीब उर रहमान बने अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट

Mujeeb ur Rahman – IPL 2025, List Of All Replacements For Injured Players

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने ₹4.8 करोड़ में खरीदा था, लेकिन L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के चलते वह पूरे IPL 2025 से बाहर हो गए। अब मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह अफगानिस्तान के ही एक और स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल कर लिया है।

मुजीब ने ऑक्शन में ₹2 करोड़ का बेस प्राइस रखा था, लेकिन वह अनसोल्ड रह गए थे। अब गजनफर की अनुपस्थिति में MI के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती देने के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई है।

मुंबई इंडियंस (MI) – कोर्बिन बॉश लिज़ाड विलियम्स की जगह टीम में आए

Corbin Bosch

IPL 2025 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिज़ाड विलियम्स को ₹75 लाख में खरीदा था। विलियम्स को टीम ने डेथ ओवर्स के विकल्प के तौर पर लिया था, लेकिन घुटने की चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

अब उनकी जगह मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को शामिल किया है। बॉश बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं, जिससे MI को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अच्छा विकल्प मिल गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – वियान मुल्डर ने ब्रायडन कार्स को रिप्लेस किया

Wiaan Mulder/Getty Images

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को ₹1 करोड़ में खरीदा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उनकी बाईं अंगुली में चोट लग गई, जिससे वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए।

अब SRH ने उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया है। मुल्डर का बेस प्राइस ₹75 लाख था और वह कार्स की तरह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version