IPL 2026: साल 2025 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। इसके चलते हुए अब केकेआर ने एक बड़ा फैसला कर लिया है। इसके बाद अब उन्होंने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है। लेकिन इस बीच उनको पद से हटाने के पीछे का कारण नहीं बताया है। इस बात की जानकारी अब KKR ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
KKR ने हटाया अपना हेड कोच :-
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी पिछले 3 सालों से चंद्रकांत पंडित निभा रहे थे। इसके अलावा उनकी कोचिंग में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के सीजन की चैंपियन बनी थी।
इसके बाद पिछला सीजन यानी आईपीएल 2025 में केकेआर टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके अलावा केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी टीम ने 2025 सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। इसको लेकर तब काफी बाते हुई थी। लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने हेड कोच को हटा दिया है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में रहा है KKR का खराब प्रदर्शन :-
आईपीएल 2025 के सीजन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया था। इसके बाद आईपीएल 2025 के सीजन में केकेआर ने प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहते हुए इस सीजन में अपना सफर खत्म किया था। आईपीएल 2025 के सीजन में KKR ने 14 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत दर्ज की थी। जबकि उनको 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
जल्द नए हेड कोच का ऐलान करेगी KKR :-
आईपीएल 2026 के सीजन में अभी काफी समय बचा है। लेकिन इस बीच ऐसा लग रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके बाद अब यह टीम बहुत जल्द ही अपने नए हेड कोच का ऐलान कर सकती है। इस बीच अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2026 सीजन के लिए केकेआर की टीम किसको अपना हेड कोच नियुक्त करती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।