Thursday, July 31

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच बीती रात मैच खेल गया था। इस मैच में पाकिस्तान चैपियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो उनके पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल रहे थे। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था।

सईद अजमल ने लिए 6 विकेट :-

Saeed Ajmal

पाकिस्तान चैंपियंस टीम के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 3.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के डी’आर्सी शॉर्ट, बेन डंक, डैनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, पीटर सिडल और स्टीव ओ’कीफ को आउट किया। उनके अलावा पाकिस्तान की टीम के लिए इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 74 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई।

74 रनों के अंदर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम :-

Pakistan Champions

इसके अलावा अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 11.5 ओवर में 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इसके अलावा अपनी टीम के लिए बेन डंक ने सबसे ज्यादा 14 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। उनके अलावा कैलम फर्ग्युसन ने 15 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मैच :-

Saeed Ajmal

इसके बाद मिले 75 रनों के टारगेट को पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया था। तब इस मैच में शरजील खान ने 23 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि सोहैब मकसूद ने भी 26 गेंदों पर नाबाद 28 रनों का योगदान दिया था। अपनी इस जीत के चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने WCL 2025 के लीग स्टेज का अंत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए किया है। क्यूंकि पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने इस सीजन 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि इंडिया चैंपियंस के खिलाफ उनका मुकाबला रद्द हो गया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version