WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच बीती रात मैच खेल गया था। इस मैच में पाकिस्तान चैपियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो उनके पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल रहे थे। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था।
सईद अजमल ने लिए 6 विकेट :-
पाकिस्तान चैंपियंस टीम के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 3.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इस पाकिस्तानी दिग्गज स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के डी’आर्सी शॉर्ट, बेन डंक, डैनियल क्रिश्चियन, बेन कटिंग, पीटर सिडल और स्टीव ओ’कीफ को आउट किया। उनके अलावा पाकिस्तान की टीम के लिए इमाद वसीम ने 2 विकेट लिए। इसके चलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 74 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई।
74 रनों के अंदर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम :-
इसके अलावा अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 11.5 ओवर में 74 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इसके अलावा अपनी टीम के लिए बेन डंक ने सबसे ज्यादा 14 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। उनके अलावा कैलम फर्ग्युसन ने 15 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता मैच :-
इसके बाद मिले 75 रनों के टारगेट को पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया था। तब इस मैच में शरजील खान ने 23 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली थी। जबकि सोहैब मकसूद ने भी 26 गेंदों पर नाबाद 28 रनों का योगदान दिया था। अपनी इस जीत के चलते हुए पाकिस्तान की टीम ने WCL 2025 के लीग स्टेज का अंत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए किया है। क्यूंकि पाकिस्तान चैंपियंस की टीम ने इस सीजन 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि इंडिया चैंपियंस के खिलाफ उनका मुकाबला रद्द हो गया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।