IPL 2025 का 63वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जब फाफ डु प्लेसी टॉस के लिए आए, तो सभी फैंस हैरान थे। इसके बाद, लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि MI vs DC मुकाबले में नियमित कप्तान अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे हैं?
स्टैंड-इन कैप्टन फाफ डु प्लेसी ने बताई अक्षर पटेल की अनुपस्थिति की वजह
टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने साफ किया कि अक्षर पटेल इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि, “अक्षर पिछले दो दिनों से काफी बीमार हैं। उन्हें तेज़ बुखार है और पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। ऐसे में हम उन्हें फिटनेस के साथ कोई जोखिम नहीं देना चाहते थे।”
फाफ ने यह भी कहा कि अक्षर जैसे खिलाड़ी की कमी टीम को जरूर खलेगी, क्योंकि वह एक मैच विनर ऑलराउंडर हैं।
उन्होंने कहा, “अक्षर हमारी टीम के दो खिलाड़ी बराबर हैं, वो गेंद से भी असरदार हैं और बल्ले से भी अहम रन बनाते हैं। ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना आसान नहीं होता।”
टीम को खलेगी अक्षर पटेल की कमी
कप्तान अक्षर पटेल इस सीजन में दिल्ली के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे। चाहे वो पॉवरप्ले में किफायती गेंदबाज़ी हो या फिर मिडिल ऑर्डर में अहम रन जोड़ने की जिम्मेदारी, अक्षर हर भूमिका में फिट बैठते थे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी दिल्ली के संतुलन को प्रभावित कर सकती है।
फाफ ने माना कि यह मुकाबला उनके लिए बेहद अहम है क्योंकि दिल्ली को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत हासिल करनी ज़रूरी है।
उन्होंने कहा, “ये आखिरी लीग मुकाबला है और अगर आप टॉप-4 में पहुंचने की रेस में हैं तो ऐसे मौके को दोनों हाथों से पकड़ना होता है।”
टीम में हुआ बड़ा बदलाव
अक्षर पटेल की जगह दिल्ली ने मिडिल ऑर्डर और स्पिन विभाग में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। प्लेइंग इलेवन में विप्रज निगम और माधव तिवारी जैसे नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जबकि इम्पैक्ट प्लेयर्स के तौर पर करुण नायर और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को रखा गया है।
क्या प्लेऑफ की रेस पर पड़ेगा असर?
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदें इस मुकाबले पर काफी हद तक निर्भर करती हैं। अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर की गैरहाज़िरी टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। अब देखना होगा कि युवा खिलाड़ियों को मिले इस मौके का वे कैसे फायदा उठाते हैं और टीम को जीत दिलाने में क्या भूमिका निभाते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।