IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। यह 13 मैचों में उनकी 10वीं हार थी। यह टीम काफी पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन अब वह सम्मान के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर भी समाप्त नहीं कर पा रहे हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच चुकी है, जिसे लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, “हमें यहां (पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे) रहना पसंद नहीं है, लेकिन हमने जैसा क्रिकेट खेला है, उसे देखते हुए हम इसी के लायक हैं। अब ये छुपाने की बात नहीं है। हम चाहते थे कि कम से कम आखिरी दो मैचों में अच्छा खेलें, लेकिन अब बस एक मौका बचा है।”
टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन से गड़बड़ाया पूरा बैटिंग ऑर्डर
IPL 2025 के सीजन में चेन्नई की शुरुआत खराब रही, जिससे टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर इधर-उधर हो गया। कोच फ्लेमिंग ने माना कि टॉप ऑर्डर रन नहीं बना पाया, जिससे टीम लगातार दबाव में रही।
उन्होंने कहा, “हमारा बैटिंग ऑर्डर कभी सेट नहीं हो पाया। हम हर मैच में सिर्फ पारी को जोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन मजबूत शुरुआत के बिना बड़ी पारियां बनाना मुश्किल होता है। यही वजह रही कि हम मैच प्लानिंग के बजाय पैच-अप मोड में खेलते रहे।”
अगले सीजन के लिए कोच के पास हैं मजबूत आइडियाज़
चेन्नई के फैंस के लिए राहत की बात ये रही कि कोच ने अगले सीजन के लिए कुछ खास तैयारियों की बात की है। फ्लेमिंग ने भरोसा दिलाया कि टीम 2026 में बदली हुई रणनीति के साथ वापसी करेगी।
उन्होंने कहा, “हमने अगले साल के लिए कुछ स्ट्रॉन्ग आइडियाज़ तैयार किए हैं। इस बार चीजें जैसी होनी चाहिए थीं, वैसी नहीं रहीं, लेकिन अब हम ये सुनिश्चित करेंगे कि अगले सीजन में सारी कमियां दूर हों।”
अंशुल कम्बोज की तारीफ, इंग्लैंड दौरे से उम्मीदें
तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज इस सीजन CSK के लिए उम्मीद की किरण लेकर आए। उन्होंने अपनी गति और लाइन-लेंथ से प्रभावित किया और अब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम में भी मौका मिला है।
फ्लेमिंग ने कहा, “उसकी स्पीड 138-139 के आसपास है लेकिन वो बल्लेबाजों को चौंका देता है। गेंद के पैड पर टकराने की ताकत उसके एक्शन में है। इंग्लैंड जैसे हालात में वो और खतरनाक हो सकता है।”
फ्लेमिंग ने पथिराना को लेकर जताई चिंता
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को लेकर कोच ने मिलाजुला रुख दिखाया। फ्लेमिंग ने माना कि पथिराना का स्किलसेट अनोखा है, लेकिन इस सीजन वह अपनी फॉर्म से जूझते नजर आए।
उन्होंने कहा, “हमने उन्हें इसलिए रिटेन किया क्योंकि हमें उस पर भरोसा है। लेकिन सच्चाई यह है कि वो फॉर्म में नहीं था। अब बल्लेबाज उसे समझने लगे हैं, इसलिए उसे अपनी लाइन-लेंथ पर और काम करना होगा।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।