विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आई हैं, लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने जो बात कही, उसने दोनों टीमों के बीच लंबे समय से चली आ रही राइवलरी को एक भावुक रंग दे दिया। इंग्लैंड और भारत के बीच आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 20 जून से शुरू होने जा रही है, लेकिन कोहली इस बार मैदान में नजर नहीं आएंगे। स्टोक्स ने माना कि कोहली की गैरमौजूदगी से मुकाबले की चमक थोड़ी फीकी हो जाएगी।
स्टोक्स ने खुलासा किया कि कोहली के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने उन्हें मैसेज किया था और लिखा था, “इस बार तुम्हारे खिलाफ न खेल पाना अफसोसजनक होगा।”
उन्होंने आगे बताया कि, “मुझे विराट के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद रहा है।”
कोहली की फाइटिंग स्पिरिट को मिस करेगी टीम इंडिया
बेन स्टोक्स ने कहा कि विराट कोहली की सबसे बड़ी ताकत उनका मैदान पर जुनून और जीत की भूख रही है।
उन्होंने कहा, “विराट की जो फाइटिंग स्पिरिट है, जो ऊर्जा वो मैदान में लाते हैं, उसे भारत जरूर मिस करेगा। उन्होंने जर्सी नंबर 18 को इतना खास बना दिया है कि शायद ही कोई और भारतीय खिलाड़ी उसे फिर से पहन सके। विराट सालों से बेहतरीन खेल दिखाते आ रहे हैं।”
स्टोक्स ने यह भी कहा कि कोहली को जो सम्मान भारत में मिला है, वही सम्मान उन्हें इंग्लैंड में भी हासिल हुआ है।
उन्होंने कहा, “वो पूरी तरह क्लास प्लेयर रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वो पूरी तरह से डिज़र्व करते हैं।”
स्टोक्स ने वनडे और टी20 में भी कोहली को बताया बेमिसाल
बेन स्टोक्स ने कोहली को लिमिटेड ओवर्स का भी मास्टर बताया और कहा कि उनकी कवर ड्राइव को वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
स्टोक्स ने कहा, “विराट ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जो किया है, वो अद्भुत है। उनकी कवर ड्राइव जबरदस्त होती है। जब वो बैट से गेंद को कवर की दिशा में भेजते हैं, तो वो शॉट हमेशा याद रह जाता है।”
रोहित और विराट के बिना भी भारत को कमजोर नहीं आंकेंगे स्टोक्स
हालांकि, आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे, लेकिन स्टोक्स ने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की गहराई की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा, “हम हमेशा टेस्ट मैच में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन भारत जैसी टीम के पास जबरदस्त बैटिंग डेप्थ है। मैंने IPL में भी देखा है कि उनके पास कितने टैलेंटेड बैट्समैन हैं। इतने हैं कि कहां से आते हैं, समझ नहीं आता। आप भारत को कभी हल्के में नहीं ले सकते, चाहे उनके दो दिग्गज बल्लेबाज़ रिटायर क्यों न हो गए हों।”
स्टोक्स के इस बयान से साफ है कि इंग्लैंड की टीम भारत को कमज़ोर नहीं समझ रही है। भले ही कोहली और रोहित नहीं होंगे, लेकिन भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज होगी एक नई शुरुआत
20 जून से शुरू हो रही यह टेस्ट सीरीज़ दोनों टीमों के लिए एक नया चैप्टर होगी। भारत की युवा टीम नए कप्तान और नई जिम्मेदारियों के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो घरेलू हालात का फायदा उठाकर सीरीज़ पर कब्जा करे। कोहली की गैरमौजूदगी में यह सीरीज़ भले ही थोड़ी अलग लगे, लेकिन मुकाबला उतना ही रोमांचक होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।