Tuesday, August 19

IPL 2025, SRH vs DC: आईपीएल 2025 में आज 5 मई को 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इस समय हैदराबाद की टीम 3 मैचों को जीतकर फिलहाल 9वें पायदान पर मौजूद है, इस दौरान उनको 7 मैचों में हार मिली है। जबकि दिल्ली की टीम अभी तक 6 मैचों में जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद है, इस बीच उनको भी अभी तक 4 मैच में हार मिली है। इन दोनों के बीच आज यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट भी जान लेते हैं।

कैसी रहने वाली है आज यहां की पिच :-

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर ज्यादातर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इसके अलावा यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित होते हैं। तभी तो यहां पर सभी तेज गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है।

Rajiv Gandhi Stadium
Rajiv Gandhi Stadium

वहीं इस पिच पर यदि एक बार बल्लेबाज की नजर जम गई तो वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगाने लग जाता है। इसी बीच वह यहां पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।

कैसा रहने वाला है आज मौसम :-

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार आज 5 मई को हैदराबाद में तेज गर्मी रहने वाली है। जिसके चलते हुए आज यहां पर दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। इसके अलावा आज हैदराबाद में बारिश की संभावना नहीं है।

आईपीएल के दौरान स्टेडियम से जुड़े कुछ आंकड़े :-

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के कुल 82 मैच खेले जा चुके हैं। इस बीच यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली ने 35 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 47 मैचों में जीत हासिल हुई है।

SRH
SRH

इस मैदान पर टीम का उच्चतम स्कोर SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। जबकि टीम का न्यूनतम स्कोर DC (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है। इसके अलावा यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली है।

हैदराबाद के मैदान में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक 62 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 37 में जीत मिली है, जबकि 24 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनका एक मैच यहां पर टाई भी रहा है।

Delhi Capitals
Delhi Capitals

इस मैदान पर हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 286 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने इस मैदान पर अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं। इनमें खेलते हुए उनको 6 में जीत मिली है, जबकि 3 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 193 रन रहा है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version