IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) की वापसी की उम्मीदों को उस वक्त मजबूती मिली, जब स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए। वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को हुए इस नेट सेशन में बुमराह ने पहली बार गेंदबाज़ी की, जो इस सीज़न में उनकी मैदान पर वापसी का संकेत दे रहा है। मुंबई इंडियंस के लिए यह एक बड़ा बूस्ट माना जा रहा है, क्योंकि टीम अब तक चार में से तीन मुकाबले हार चुकी है।
प्रैक्टिस में दिखा जोश, किया बाएं हाथ से भी गेंदबाज़ी
जसप्रीत बुमराह ने नेट प्रैक्टिस की शुरुआत वॉर्म-अप ड्रिल से की और इसके बाद साथी खिलाड़ी मिचेल सैंटनर की नकल करते हुए बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी भी की। इसके बाद उन्होंने पूरे रन-अप के साथ करीब 25 मिनट तक तेज़ गेंदबाज़ी की। उनके विशिष्ट एक्शन और हाइपरफ्लेक्स्ड एल्बो की वजह से उनकी गेंदें खतरनाक दिखाई दीं। प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा को उनकी इनस्विंग और ऑफ स्टंप के बाहर पिच होती गेंदों से परेशानी होती नजर आई।
टीम के बैटिंग कोच और पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने तो बुमराह का स्वागत ही खास अंदाज़ में किया। उन्होंने टीम हडल में बुमराह को अपने कंधे पर उठाते हुए कहा – “Welcome Mufasa”। यह इशारा साफ था कि टीम के लिए बुमराह किसी लीडर से कम नहीं हैं।
फिटनेस पर कोई संशय नहीं, मैच में उतरने को तैयार
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा, “वो आज ट्रेनिंग कर रहे हैं और RCB के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने एनसीए में अपनी प्रक्रिया पूरी की है और अब हमारे फिजियो की देखरेख में हैं।”
जयवर्धने ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट उन पर शुरूआती मैचों में ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता, लेकिन बुमराह का अनुभव और मार्गदर्शन टीम के लिए अमूल्य होगा।
डेथ ओवर्स में राहत, बुमराह का अनुभव करेगा कमाल
मुंबई इंडियंस को पिछले कुछ मैचों में डेथ ओवर्स की गेंदबाज़ी में काफी संघर्ष करना पड़ा है। बुमराह की वापसी इस समस्या का समाधान बन सकती है। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के साथ उनका तेज़ गेंदबाज़ी अटैक विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकता है। बुमराह ने प्रैक्टिस में यॉर्कर और स्लोअर गेंदों का भी प्रैक्टिस किया, जिससे संकेत मिलते हैं कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी कर रहे हैं।
बुमराह की वापसी से टिम डेविड को मिली चेतावनी
RCB के बल्लेबाज़ टिम डेविड, जो इस सीजन में 200+ स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं, अब बुमराह की चुनौती का सामना करने वाले हैं। डेविड, जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, बुमराह की गेंदों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, “मुझे अपनी उंगलियों को बचाकर रखना होगा… उनका यॉर्कर खतरनाक है। बुमराह के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती है, और इसी में असली खिलाड़ी की पहचान होती है।”
रोहित शर्मा भी लौटे नेट्स में
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछला मुकाबला चोट के कारण मिस करने वाले रोहित शर्मा ने भी नेट्स में लंबा सेशन किया। उन्हें प्रैक्टिस के दौरान घुटने में हल्की चोट लगी थी, लेकिन जयवर्धने ने कहा कि उनकी फिटनेस का मूल्यांकन प्रैक्टिस के बाद किया जाएगा।
IPL में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
2013 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे जसप्रीत बुमराह अब तक 133 IPL मैचों में 165 विकेट ले चुके हैं। वह 2023 का पूरा सीजन भी चोट के कारण मिस कर चुके थे। अब, एक बार फिर उनकी वापसी टीम की किस्मत बदल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।