हर IPL सीजन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैदान पर उतरती है, तो एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहता है – महेंद्र सिंह धोनी। भारत के पूर्व कप्तान, जो अब सिर्फ IPL में ही खेलते हैं, को लेकर रिटायरमेंट की अटकलें हर साल सामने आती हैं। लेकिन इस बार यह चर्चा सीजन की शुरुआत में ही तेज़ हो गई है। उनकी बल्लेबाजी क्रम में भूमिका और फिटनेस को लेकर उठते सवाल इसकी वजह है।
IPL 2025 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ धोनी को नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी को उनसे ऊपर भेजा गया था, जिससे फैंस और विशेषज्ञों में काफी चर्चा शुरू हो गई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जब टीम 74/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी, तब धोनी 11वें ओवर में मैदान पर आए। हालांकि उन्होंने 30 रन बनाकर नाबाद रहने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
“एक साल में एक बार फैसला होता है”, धोनी ने तोड़ी चुप्पी
इन अटकलों के बीच MS धोनी ने एक पॉडकास्ट में अपनी चुप्पी तोड़ी है। राज शमानी के साथ बातचीत में धोनी ने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं और 2025 का पूरा सीजन खेलेंगे।
धोनी ने संन्यास के बारे में कहा, “अभी नहीं। मैं अभी IPL खेल रहा हूं और मैंने सब कुछ काफी सरल रखा है। मैं हर साल एक बार निर्णय लेता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी 43 साल का हूं और जुलाई तक 44 हो जाऊंगा। मेरे पास 10 महीने हैं यह तय करने के लिए कि मुझे अगला साल खेलना है या नहीं। यह मैं तय नहीं करता, मेरा शरीर तय करता है कि मैं खेल सकता हूं या नहीं। मैं अभी पूरी तरह से इस सीजन पर फोकस हूं, उसके बाद देखेंगे कि क्या करना है।”
IPL 2025 में संघर्ष कर रही है चेन्नई
IPL 2025 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रही है। टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक जीत दर्ज की है। सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के बाद टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है।
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई अब अपने अगले मुकाबले में 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है।
क्या 2025 है धोनी का आखिरी साल?
हालांकि धोनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि 2025 उनका अंतिम सीजन होगा या नहीं, लेकिन उम्र और भूमिका को देखते हुए इस पर चर्चा तेज़ है। चेन्नई के लिए उन्होंने अब तक पांच IPL खिताब जीते हैं और टीम को कई मौकों पर अकेले दम पर जीत दिलाई है। लेकिन अब वे सीमित भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिससे संकेत मिलता है कि धोनी अब धीरे-धीरे जिम्मेदारियां युवा खिलाड़ियों को सौंप रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस हर साल उनके खेलने का इंतजार करते हैं और जब तक धोनी मैदान पर उतरते रहेंगे, ये अटकलें भी जारी रहेंगी। खुद धोनी भी यह कह चुके हैं कि वह हर सीजन के बाद शरीर की प्रतिक्रिया देखकर ही अगला फैसला लेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।