MI vs LSG, IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे 45वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। जैसे ही उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज एडन माक्ररम का विकेट हासिल किया, वैसे ही बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव भी अपने नाम कर लिया।

बुमराह ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड

Ipl 2025, MI vs LSG – Bumrah/Getty Images

इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम था, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट झटके थे। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने अपने 139वें आईपीएल मुकाबले में इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 171 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह का अब तक का औसत लगभग 22 का रहा है, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर सिर्फ 10 रन देने का है।

सुनील नारायण के बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे बुमराह

आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण हैं, जिन्होंने 185 मैचों में 187 विकेट हासिल किए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अब 171 विकेट पूरे कर लिए हैं।

आईपीएल में एक टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स) – 187 विकेट
  2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) – 171 विकेट
  3. लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) – 170 विकेट
  4. भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) – 157 विकेट
  5. ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स) – 140 विकेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version