Most wickets in Indian Premier League: आईपीएल में गेंदबाजों का योगदान उतना ही अहम होता है जितना बल्लेबाजों का। हर सीजन कई दिग्गज गेंदबाज अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाते हैं। चाहे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर्स, हर किसी का अपना जलवा रहा है। इस लिस्ट में ऐसे ही टॉप10 गेंदबाजों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से IPL में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | Most wickets in Indian Premier League
10. रविंद्र जडेजा (160 विकेट)

चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने 240 मैचों में 160 विकेट अपने नाम किए हैं। 5/16 का बेस्ट बॉलिंग फिगर और 7.62 की इकोनॉमी के साथ उन्होंने कई अहम मुकाबलों में CSK को जीत दिलाई है।
9. जसप्रीत बुमराह (165 विकेट)
मुंबई इंडियंस के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2013 से 2024 तक IPL में शानदार प्रदर्शन किया है। 133 मैचों में 165 विकेट चटकाने वाले बुमराह ने 5/10 का बेस्ट प्रदर्शन किया, जबकि उनकी इकोनॉमी 7.30 और स्ट्राइक रेट 18.50 का रहा है। डेथ ओवरों में उनका जलवा आज भी बरकरार है।
8. लसिथ मलिंगा (170 विकेट)
मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2009 से 2019 तक IPL में धमाल मचाया। 122 मैचों में 170 विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने 5/13 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। 19.79 की औसत और 7.14 की इकोनॉमी के साथ वह MI की जीत के सबसे बड़े नायक रहे।
7. अमित मिश्रा (174 विकेट)
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनरों में अमित मिश्रा का नाम भी शामिल है। डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट चटकाए हैं। 5/17 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है, जबकि औसत 23.82 और इकोनॉमी 7.37 की रही है।
6. रविचंद्रन अश्विन (180 विकेट)
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आर अश्विन ने 212 मैचों में 180 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/34 उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा, जबकि उनकी इकोनॉमी 7.12 और औसत 29.82 की रही है।
5. सुनील नरेन (180 विकेट)
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन ने 2012 से 2024 तक आईपीएल में कहर बरपाया है। उन्होंने 177 मैचों में 180 विकेट चटकाए हैं। 6.73 की शानदार इकोनॉमी और 5/19 के बेस्ट बॉलिंग फिगर के साथ नरेन आज भी KKR के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं।
4. भुवनेश्वर कुमार (181 विकेट)
स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने पुणे वारियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 176 मैचों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं। 5/19 का बेस्ट बॉलिंग फिगर, 27.23 की औसत और 7.56 की इकोनॉमी उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है। वे डेथ ओवरों में SRH के सबसे बड़े हथियार रहे हैं।
3. ड्वेन ब्रावो (183 विकेट)
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 161 मैचों में 183 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/22 का रहा, जबकि 23.82 की औसत और 8.38 की इकोनॉमी के साथ वे हमेशा कप्तानों की पहली पसंद रहे।
2. पीयूष चावला (192 विकेट)
अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 2008 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 192 विकेट चटकाए हैं। 192 मैचों में 26.60 की औसत और 7.96 की इकोनॉमी के साथ उनका बेस्ट स्पेल 4/17 का रहा है।
1. युजवेंद्र चहल (205 विकेट)
आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। 2013 से लेकर 2024 तक मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा है। 22.44 की औसत और 7.84 की इकोनॉमी के साथ चहल का IPL में जलवा कायम है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।