Royal Challengers Bengaluru Perfect Playing XI For IPL 2025: इस बार के मेगा ऑक्शन के बाद आरसीबी की टीम को एक परफेक्ट प्लेइंग XI मिली है। अब आईपीएल 2025 के सीजन को शुरू होने में कुछ ही समय शेष बचा है। तभी तो हर बार की तरह इस बार भी फैंस की निगाहें अपनी चहेती टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऊपर टिकी हुई हैं।
इस बार हुए मेगा ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी ने कुछ एक बड़े खिलाड़ियों पर भी दाव लगाया था। इसके बाद आरसीबी की टीम इस साल बेहद संतुलित नजर आ रही है। वहीं अब इस टीम की तरफ से चुने गए खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो आईपीएल के आगामी सीजन में उसकी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। तो वह कुछ इस तरह से हो सकती है, जो इस प्रकार है।
फिल साल्ट और विराट कोहली कर सकते है ओपनिंग :-
आईपीएल 2025 के आगामी सीजन में इस टीम ने अपने साथ फिल साल्ट को जोड़ा है। क्यूंकि पिछले आईपीएल सीजन में साल्ट ने केकेआर की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वह इंग्लिश टीम के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में भी पारी का आगाज करते हैं। तब भी वह शानदार तरीके से क्रिकेट खेलते हैं।

तभी तो अब इस बार सभी को पूरी उम्मीद है कि वह इस टीम के लिए भी कुछ ऐसा ही करेंगे। जबकि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बारें में किसी से कुछ कहने की जरुरत ही नहीं हैं। वह इस टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए काफी शानदार खेल दिखाते हैं। तभी तो अब ऐसे में ये दोनों जब इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे तो सभी की नजरें इन दोनों पर रहने वाली है।
मध्यक्रम में रहेंगे रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन :-
आईपीएल 2025 के टीम के मध्यक्रम की कमान रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के ऊपर रहने वाली है। क्यूंकि पिछले आईपीएल सीजन में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार ने अपने विस्फोटक अंदाज से सभी लोगों का काफी मनोरंजन किया था। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की पहचान काफी आक्रामक बल्लेबाज के रूप में मानी जाती है। क्यूंकि वह कुछ ही मिनटों में खेल को पलटने का माद्दा रखते हैं।

इसके अलावा वह जरुरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी भी कर सकते हैं। जबकि इस टीम के लिए पांचवें स्थान पर घरेलू स्टार जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है। यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं। उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी का जलवा भी दिखाया है।

इसके बाद मैच को समाप्त करने के लिए इस टीम में टिम डेविड को शामिल किया जा सकता है। क्यूंकि वह पिछले सीजन में मुंबई और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इसी जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। इसके बाद इस टीम में सातवें स्थान के लिए क्रुणाल पंड्या को शामिल किया जा सकता है। इस समय वह एक पेशेवर ऑलराउंडर है। इस टीम के लिए वह अपनी गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी चमक बिखेरेंगे। इसके बाद टीम के लिए उन्हीं की तरह ही स्वप्निल सिंह भी बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। तभी तो अब पूरी उम्मीद है कि यह टीम इन दोनों ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है।
इस टीम के लिए ये तेज गेंदबाज मचाएंगे धमाल :-

इस बार सीजन 2025 में आरसीबी की तेज गेंदबाजी काफी खतरनाक लग रही है। इसमें जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल का नाम शामिल है। वहीं हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच विनर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार भी अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए काफी खतरनाक साबित होते हैं। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने भी अभी हाल के दिनों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया है।
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन :- फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल.
नीलामी में खरीदे गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी :- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।