IPL 2025, CSK vs LSG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की गेंदबाज़ी यूनिट ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 166/7 पर रोक दिया। अब धोनी ब्रिगेड के पास 167 रनों का टारगेट है।

पावरप्ले में शुरुआती झटके, पूरन फिर फेल

IPL 2025, MS Dhoni with Ravindra Jadeja/Getty Images

सीएसके ने शुरुआत से ही पकड़ मजबूत बनाई। पहले ओवर में ही खलील अहमद ने ऐडन मार्करम को चलता किया। फिर तीसरे ओवर में अंशुल कम्बोज ने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू कर लखनऊ की कमर थोड़ा और तोड़ दी। पूरन एक बार फिर नाकाम रहे, केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पंत ने थामा मोर्चा, मिडल ओवर्स में लगाया अर्धशतक

हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाई और पारी को संभालते हुए 49 गेंदों में 63 रन ठोके। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए, और बीच के ओवरों में रनगति को संतुलित रखा। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज़्यादा साथ नहीं मिला।

जडेजा और पथिराना का जादू

सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं डेथ ओवर्स में मथीशा पथिराना ने फिर कमाल दिखाया, 4 ओवर में 45 रन देकर 2 अहम विकेट लिए, जिनमें पंत और शार्दुल ठाकुर शामिल थे।

अब्दुल समद की फिनिशिंग टच, पर नहीं चला धमाका

अंत में अब्दुल समद ने 11 गेंदों में 20 रन बनाकर स्कोर को बढ़ाया, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। अंतिम ओवर में दो विकेट गिरे और एलएसजी 166 तक ही पहुँच सकी। अंतिम पांच ओवरों में LSG ने 57 रन बनाए लेकिन सीएसके की सधी हुई गेंदबाज़ी ने बड़े स्कोर की उम्मीदों को तोड़ दिया।

नूर अहमद रहे सबसे किफायती

CSK vs LSG, IPL 2025/Getty Images

सीएसके के लिए सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे नूर अहमद, जिन्होंने अपने चार ओवर में केवल 13 रन दिए और एक भी बाउंड्री नहीं खाई।

अब चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए चाहिए 167 रन। खास बात ये है कि आज शेख राशीद अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं और सबकी निगाहें उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं। सीएसके के पास मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप है, अब देखना होगा कि रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी और एमएस धोनी कैसे इस टारगेट का पीछा करते हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version