Monday, August 18

Rohit Sharma Sends Heartfelt Two-Word Message to Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट में जब-जब कोई बड़ा फैसला होता है, उसका असर सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहता। खिलाड़ी, कोच और टीम मैनेजमेंट के बीच के आपसी रिश्ते भी खुलकर सामने आते हैं।

ऐसा ही कुछ IPL 2025 के बीच उस वक्त देखने को मिला, जब टीम इंडिया से असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को अचानक बाहर कर दिया गया। इसके कुछ दिन बाद रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने इसके बाद अभिषेक नायर को धन्यवाद देते हुए उनके लिए एक स्टोरी पब्लिश की।

रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “Thanks Bro”

Rohit Sharma Sends Heartfelt Two-Word Message to Abhishek Nayar
Rohit Sharma Sends Heartfelt Two-Word Message to Abhishek Nayar

हालांकि, यह संदेश सिर्फ दो शब्दों का था, लेकिन इसके पीछे की भावना ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया। यह पोस्ट ना सिर्फ नायर के प्रति रोहित के समर्थन को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि BCCI के फैसले के बावजूद टीम के सीनियर खिलाड़ी उनके साथ खड़े हैं।

क्यों भारतीय टीम से बाहर किए गए अभिषेक नायर

अभिषेक नायर पिछले आठ महीनों से भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े हुए थे। उन्होंने श्रीलंका टूर से शुरुआत की थी, जहां रयान टेन डोशेट के साथ उन्हें टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था। लेकिन हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने नायर को पद से हटा दिया।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला काफी समय से विचाराधीन था। एक हाई-लेवल मीटिंग के दौरान एक सीनियर सपोर्ट स्टाफ मेम्बर ने नायर की उपस्थिति को ‘काउंटर-प्रोडक्टिव’ करार दिया था। इसके बाद सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सितांशु कोटक को बैटिंग कोच के रूप में शामिल कर लिया गया।

BCCI की मीटिंग के पीछे की बातें

BCCI द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर मीडिया में कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हुई समीक्षा बैठक में BCCI सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। उस बैठक में ही नायर के रोल को लेकर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद, कोटक को टीम में शामिल करके नायर को धीरे-धीरे किनारे करने की रणनीति बनाई गई।

रोहित शर्मा और अभिषेक नायर लंबे समय से है एक-दूसरे के दोस्त

अभिषेक नायर और रोहित शर्मा लंबे समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं। इसके अलावा, वह रोहित के करियर में एक मेंटर जैसे रहे हैं। IPL और घरेलू क्रिकेट में नायर की कोचिंग में रोहित ने अपनी तकनीक और फिटनेस पर खासा काम किया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2025 के दौरान भी रोहित और नायर लगातार संपर्क में थे और मिलकर अभ्यास कर रहे थे।

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, कि रोहित IPL के दौरान मुंबई इंडियंस के मैचों से पहले भी नायर की सलाह लेते रहे हैं। यही कारण है कि जब BCCI ने नायर को बाहर किया, तो रोहित ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से समर्थन जताया।

नायर की KKR के साथ वापसी

अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ से दोबारा जुड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले साल भी KKR को IPL 2024 जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जब वह गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में टीम से जुड़े थे। अब वह एक बार फिर से उसी भूमिका में नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version