Friday, August 15

GT vs SRH, IPL 2025: गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर साई सुदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले में ऐसा बल्ला चलाया कि गेंदबाज़ों की नींद उड़ गई। मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी उनके सामने बेबस नज़र आए। सुदर्शन की इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी उनके नाम कर दिया।

शमी पर पड़े लगातार 4 चौके

Sai Sudarshan
Sai Sudarshan/Getty Images

मुकाबले के तीसरे ओवर में जब मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी के लिए आए, तब साई सुदर्शन ने उन्हें जमकर निशाना बनाया। इस ओवर में साई ने पांच चौके लगाए, जिनमें आखिरी चार गेंदों पर लगातार चौके शामिल थे। अनुभवी शमी की लाइन और लेंथ बुरी तरह बिगड़ गई और दर्शकों ने गुजरात के इस युवा स्टार का बल्ला गूंजते देखा।

फिर हर्षल पटेल पर चढ़ा कहर

साई सुदर्शन यहीं नहीं रुके। पांचवें ओवर में हर्षल पटेल को भी उन्होंने उसी अंदाज़ में धुना। ओवर की पहली और आखिरी तीन गेंदों पर चौके जड़ते हुए उन्होंने 4 चौकों के साथ इस ओवर से भी खूब रन बटोरे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 से भी अधिक रहा।

पावरप्ले में 20 गेंदों पर 45 रन

साई सुदर्शन ने पावरप्ले के भीतर ही 20 गेंदों पर 45 रन ठोक डाले। उन्होंने 48 रन की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। हालांकि पावरप्ले खत्म होते ही वो आउट हो गए, मगर तब तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 82 रन पर पहुंच चुका था।

IPL में सबसे कम पारियों में 1500 रन

इस मैच में साई सुदर्शन ने आईपीएल का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने सिर्फ 35 पारियों में 1500 रन पूरे कर लिए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा अब तक की सबसे तेज़ उपलब्धि है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इतनी कम पारियों में यह आंकड़ा नहीं छू सका था।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी टूटा

sachin tendulkar
sachin tendulkar/Getty Images

साई ने टी20 करियर की 54वीं पारी में 2000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 59 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। साई अब सबसे तेज़ 2000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन चुके हैं।

शुभमन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के बीच इस मैच में तेज़तर्रार अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। दोनों ने टीम को पावरप्ले में ही आक्रामक शुरुआत दी, जिससे गुजरात टाइटंस को मजबूत आधार मिला। गिल ने जहां स्थिरता दिखाई, वहीं साई ने रनों की रफ्तार बढ़ाई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version