Wednesday, July 23

IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थीं। इसी मुकाबले के दौरान कप्तान शुभमन गिल और पूर्व गुजरात कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच कुछ ऐसे पल सामने आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। टॉस के बाद जब हार्दिक ने गिल से हाथ मिलाने की कोशिश की तो गिल ने शायद उन्हें देखा ही नहीं, लेकिन इंटरनेट पर कई लोगों ने इसे जानबूझकर नजरअंदाज करना बताया।

इसके बाद जब गिल LBW आउट हुए तो हार्दिक का जश्न भी चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने न केवल जोर से चिल्लाकर जश्न मनाया, बल्कि गिल की ओर देखकर दौड़ते हुए प्रतिक्रिया दी। यह वीडियो भी वायरल हो गया और फैंस ने दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव की अटकलें लगानी शुरू कर दीं।

शुभमन गिल ने अफवाहों को किया सिरे से खारिज

जब सोशल मीडिया पर इन अटकलों ने रफ्तार पकड़ ली, तो शुभमन गिल ने खुद आगे आकर स्थिति साफ की। उन्होंने हार्दिक के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की और लिखा, “Nothing but love. (Don’t believe everything you see on internet).” इस पोस्ट में उन्होंने हार्दिक को टैग भी किया।

यहाँ देखें गिल की इंस्टाग्राम स्टोरी

इस पोस्ट के बाद ये साफ हो गया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है और वायरल वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया था।

मैच में मुंबई इंडियंस ने दिखाई दमदार पकड़

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बनाई। मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में हुए इस हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 47 रन बनाकर इस सीजन अपने पहले ही मैच में असर छोड़ा।

गुजरात की टीम ने साई सुदर्शन की 49 गेंदों में 80 रन की पारी की बदौलत कड़ा मुकाबला किया लेकिन टीम 208 रन तक ही पहुंच सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंदों में 48 रन बनाए।

साई सुदर्शन की क्लासिक पारी पर भारी पड़ा मुंबई का अनुभव

साई सुदर्शन ने तेज़ रनगति के दबाव में भी बेहद संयमित बल्लेबाज़ी की और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। जब तक वे क्रीज़ पर थे, गुजरात की जीत की उम्मीदें बरकरार थीं। लेकिन 16वें ओवर में वे स्कूप शॉट मारते हुए बोल्ड हो गए और मुंबई मैच में वापसी करने में सफल रही।

बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर को यॉर्कर से आउट किया और आखिरी ओवर में डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन ने तीन बेहतरीन गेंदों से गुजरात की उम्मीदें खत्म कर दीं। हालांकि बाद में चोट के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने बचे हुए गेंदें पूरी करवाईं।

अब क्वालिफायर 2 में पंजाब से भिड़ेगी मुंबई

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा और जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी।

गुजरात टाइटंस के लिए यह हार टूर्नामेंट से बाहर होने का संकेत थी, लेकिन साई सुदर्शन की पारी ने टीम के संघर्ष को जरूर दर्शाया। वहीं शुभमन गिल की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि मैदान पर दिखे कुछ पल सिर्फ खेल का हिस्सा थे, न कि किसी तरह की अनबन का।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version