Sunday, July 6

आईपीएल 2024 के लिए अब टीमें तैयार होने लगी है और सभी फ्रैंचाईजी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों से बाहर करने व शामिल करने में लग चुकी हैं। माना रहा है कि साल 2024 का आईपीएल मार्च के अंत से शुरु हो जाएगा। भारत में साल 2008 से शुरु होने वाला आईपीएल वर्तमान समय में दुनिया की सबसे धनी व लोकप्रिय लीग है। इसमें दुनिया के सभी धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में नए किर्तीमान स्थापित करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्रिस गेल

अपने लंबे-लंबे छक्कों और मैदान पर मस्ती करने के लिए जाए जाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है। ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर गेल ने साल 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा कर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच में उन्होंने 13 चौकों व 17 छक्कों की मदद से कुल 175 रन बनाए थे। ये अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है।

यूसुफ पठान

Image Source: Social Media

तेज शतक लगाने के मामले में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान का भी नाम दूसरे नंबर पर है। साल 2010 में यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।

 डेविड मिलर

Image Source: Twitter

किलर मिलर के नाम से मशहूर व दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। उन्होंने ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। इस हिसाब से मिलर आईपीएल में तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

एडम गिलक्रिस्ट

Image Source: Social Media

आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने की मामले में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम शामिल है। गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर 109 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में कुल 8 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

एबी डिविलियर्स

Image: Social Media

हांलाकि एबी डिविलियर्स क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से खेलते थे, लेकिन जब से वो आईपीएल में RCB का हिस्सा बने तब से उन्हें उनके देश से ज्यादा भारत में प्यार मिलता है। उनके ज्यादातक फैन फॉलोइंग भी भारत से ही हैं। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एबी पांचवे स्थान पर हैं। साल 2016 में उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 43 गेंदों 129 रनों की धाकड़ पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने कुल 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे।

ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे और पुजारा को नहीं मिली जगह, जानिए क्या है वजह

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: IND vs SA: Indian team reached South Africa, got a warm welcome

Leave A Reply

Exit mobile version