Virat Kohli: विराट कोहली के नाम हैं आईपीएल के 5 धांसू रिकॉर्ड्स, आइए जानते है इनके बारे में

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम आपको उनके 5 आईपीएल रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

Google News Sports Digest Hindi

Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। तभी तो सोशल मीडिया पर उनके सभी फैंस और साथी खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli) को बधाई देते हुए दिख रहे है। इस समय हर तरफ केवल उनकी ही चर्चा हो रही है। तभी तो इस खास मौके पर आज हम आपको बताते है विराट कोहली के उन 5 आईपीएल रिकॉर्ड्स के बारे में। जिनको आने वाले सालों में भी कोई तोड़ता नहीं दिख रहा है।

Virat Kohli आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में खेलते हुए 252 मैचों में 131.97 की स्ट्राइक रेट और 38.67 के औसत से 8004 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक आए है।

IPL Retention: This foreign player shines in IPL retention, even the run machine is left behind, know the complete list
IPL Retention-Virat Kohli/Getty Images

क्यूंकि इस समय वहीं इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने आईपीएल में खेलते हुए इतने रन बनाए है। जबकि उनके बाद आईपीएल में रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर आते है। शिखर ने अभी तक आईपीएल में 6769 रन बनाए है।

लंबे समय तक एक ही टीम का हैं हिस्सा :-

आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 में हो गई थी। उसी समय भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को RCB ने अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद वह तब से लेकर अभी तक हर साल लगातार इस एक ही टीम का हिस्सा रहे है।

विराट कोहली आईपीएल में कितनी बार 5 से कम रन बनाकर आउट हुए हैं
विराट कोहली आईपीएल में कितनी बार 5 से कम रन बनाकर आउट हुए हैं
सम्बंधित खबरें

तभी तो अब वह आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे अधिक सीजन तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले क्रिकेटर बने हैं। विराट कोहली 17 साल से RCB के लिए ही खेल रहे हैं। इसके अलावा इस आगामी सीजन 2025 में भी वह इसी फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलने वाले है।

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन :-

भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। क्यूंकि साल 2016 में विराट ने 16 मैचों में खेलते हुए 973 रन बनाए थे। उस समय उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक आए थे। क्यूंकि यह आईपीएल के एक सीजन में बनने वाले सबसे ज्यादा रन भी है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस पार्टनरशिप करने वाले खिलाड़ी :-

भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा पचास प्लस पार्टनरशिप करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्यूंकि उन्होंने आईपीएल 2023 के सीजन में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 8 बार ऐसा कारनामा किया था।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हुए हैं रिटेन :-

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार रिटेन किए जाने वाले प्लेयर भी हैं। क्यूंकि आईपीएल 2008 के शुरुआती चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने उनको 12 लाख रुपये में साइन किया था।

Virat Kohli
image source vis getty images

तभी तो अब वह पिछले 17 सीजनों से हर बार रिटेन होते आ रहे हैं। वह अभी तक आईपीएल के इतिहास में लगातार 17 बार रिटेन हुए हैं। वहीं इस बार के आगमी सीजन आईपीएल 2025 के लिए भी उनको ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया गया है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More