Coco Gauff: डब्ल्यूटीए फाइनल में कोको गॉफ ने जेसिका पेगुला को हराया, स्वियातेक की संघर्षपूर्ण जीत

Coco Gauff: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ ने हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराया है।

Google News Sports Digest Hindi

Coco Gauff: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ (Coco Gauff) ने हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराया है। उन्होंने (Coco Gauff) इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपने ही देश की टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-3, 6-2 से हराकर साल का अंतिम टेनिस टूर्नामेंट को जीत लिया है।

Coco Gauff
image source vis getty images

वहीं इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने अपने पहले मैच में बारबोरा क्रेजिसिकोवा को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। क्यूंकि यह जीत उनकी पिछले दो महीने में पहली जीत है। इस बार टूर्नामेंट में विश्व की चोटी की आठ खिलाड़ी भाग ले रही हैं। वहीं इस बार स्वियातेक अपने नए कोच के साथ इस टूर्नामेंट को खेलने पहुंची है।

iga swiatek
image source vis getty images
सम्बंधित खबरें

सितंबर महीने में स्वियातेक ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पेगुला से सीधे सेटों में हारने के बाद से कोई मैच नहीं खेला था। इसके अलावा शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने अपने शुरुआती मैच में झेंग किनवेन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की है। वहीं एक अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को हराया है।

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Coco Gauff है तीसरे नंबर पर :-

Coco Gauff (Top 5 USA Debutants to Watch Out for at Paris Olympics 2024)
Coco Gauff (Top 5 USA Debutants to Watch Out for at Paris Olympics 2024)/ Britannica

डब्ल्यूटीसी फाइनल्स को जीतने वाली अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। अभी वह Coco Gauff) कुल 21 मैच में कुल 5230 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा अमेरिका की जेसिका पेगुला पॉइंट टेबल में छठवें नंबर पर हैं। जेसिका पेगुला के 19 मैचों में कुल 4705 अंक हैं। इसके अलावा आर्यना सबालेंका 20 मैचों में 9016 अंक के साथ टेबल में टॉप पर हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More