Coco Gauff: डब्ल्यूटीए फाइनल में कोको गॉफ ने जेसिका पेगुला को हराया, स्वियातेक की संघर्षपूर्ण जीत
Coco Gauff: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ ने हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराया है।

Coco Gauff: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब जीत लिया है। इस फाइनल मुकाबले में कोको गॉफ (Coco Gauff) ने हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हराया है। उन्होंने (Coco Gauff) इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपने ही देश की टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 6-3, 6-2 से हराकर साल का अंतिम टेनिस टूर्नामेंट को जीत लिया है।

वहीं इसके अलावा दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने अपने पहले मैच में बारबोरा क्रेजिसिकोवा को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। क्यूंकि यह जीत उनकी पिछले दो महीने में पहली जीत है। इस बार टूर्नामेंट में विश्व की चोटी की आठ खिलाड़ी भाग ले रही हैं। वहीं इस बार स्वियातेक अपने नए कोच के साथ इस टूर्नामेंट को खेलने पहुंची है।

सितंबर महीने में स्वियातेक ने अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पेगुला से सीधे सेटों में हारने के बाद से कोई मैच नहीं खेला था। इसके अलावा शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने अपने शुरुआती मैच में झेंग किनवेन पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की है। वहीं एक अन्य मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना को हराया है।
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी Coco Gauff है तीसरे नंबर पर :-

डब्ल्यूटीसी फाइनल्स को जीतने वाली अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। अभी वह Coco Gauff) कुल 21 मैच में कुल 5230 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा अमेरिका की जेसिका पेगुला पॉइंट टेबल में छठवें नंबर पर हैं। जेसिका पेगुला के 19 मैचों में कुल 4705 अंक हैं। इसके अलावा आर्यना सबालेंका 20 मैचों में 9016 अंक के साथ टेबल में टॉप पर हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।