संजू सैमसन के जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी को लेकर उठे सवालों के बीच रविंद्र जडेजा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है।
IPL 2026 जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने के बाद टीम की कप्तानी फिलहाल खाली है, जिससे फ्रेंचाइजी के सामने बड़ा फैसला खड़ा हो गया है।
राजस्थान रॉयल्स के पास युवा और अनुभवी दोनों तरह के विकल्प मौजूद हैं। इसी बीच रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी और सोशल मीडिया पर आए एक पोस्ट ने कप्तानी की बहस को और हवा दे दी है।
सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी जडेजा के कप्तान बनने की चर्चा
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर शेयर की। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में “Soon Thalapathy” लिखा गया। बता दें कि, तमिल भाषा में थलापथी का मतलब नेता या कमांडर होता है।
इस एक लाइन ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। कई लोगों ने इसे कप्तानी का संकेत माना, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ प्रमोशनल पोस्ट बताया। हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से अभी तक कप्तान को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
CSK से ट्रेड होकर RR में वापस लौटे हैं जडेजा
रविंद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले हुए ट्रेड का नतीजा है। इस डील में चेन्नई सुपर किंग्स से जडेजा RR में आए, जबकि सैम करन भी इस ट्रेड के तहत राजस्थान टीम का हिस्सा बने।
इस बदलाव से राजस्थान रॉयल्स की ऑल राउंडर यूनिट मजबूत हुई है। साथ ही टीम के नेतृत्व को लेकर नए विकल्प भी खुल गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की रेस में कई नाम
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की दौड़ में सिर्फ जडेजा ही नहीं हैं। रियान पराग को 2025 में उप कप्तान बनाया गया था और संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी। ऐसे में वह मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
वहीं, यशस्वी जायसवाल युवा जरूर हैं, लेकिन उनकी निरंतरता और मैच विनिंग क्षमता उन्हें भविष्य का कप्तान बना सकती है। इसके बावजूद अनुभव के मामले में रविंद्र जडेजा इन दोनों से आगे नजर आते हैं।
अनुभव के चलते जडेजा बन सकते हैं कप्तान
रविंद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स से जुड़ाव पुराना रहा है। वह 2008 में टीम के पहले IPL खिताब का हिस्सा थे और 2009 सीजन में भी टीम के लिए खेले थे। इसके बाद 2012 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स जॉइन की और वहां कई सालों तक टीम की रीढ़ बने रहे।
अगर जडेजा को कप्तानी मिलती है, तो वह राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में आठवें कप्तान होंगे। उनसे पहले शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और रियान पराग इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं।
जडेजा के आंकड़े और टीम को फायदा
रविंद्र जडेजा अब तक IPL में 254 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 3260 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 27.86 और स्ट्राइक रेट 130.29 रहा है। गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका योगदान अलग से टीम को संतुलन देता है। ऐसे अनुभवी खिलाड़ी का कप्तान बनना युवा खिलाड़ियों के लिए भी मार्गदर्शन का काम कर सकता है।
राजस्थान रॉयल्स का नया होम ग्राउंड और आगे की तैयारी
कप्तानी की चर्चा के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स अपने होम मैचों की तैयारियों में भी जुटी है। सूत्रों के अनुसार IPL 2026 में टीम के कुछ घरेलू मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।
नया स्क्वॉड, संभावित नया कप्तान और बदली हुई रणनीति के साथ राजस्थान रॉयल्स IPL 2026 को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रही है। अब देखना यह होगा कि फ्रेंचाइजी आखिरकार कप्तानी की जिम्मेदारी किसे सौंपती है।
IPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







