Jasprit Bumrah Likely to Miss 4th Test vs England, Arshdeep Singh May Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में क्या जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आएंगे या नहीं। दरअसल, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही खेलेंगे। वे अब तक लीड्स और लॉर्ड्स में दो मैच खेल चुके हैं। ऐसे में यह तय नहीं है कि वे मैनचेस्टर में उतरेंगे या ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट खेलेंगे।

अजिंक्य रहाणे ने सुझाया अर्शदीप का नाम

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने बुमराह की अनुपस्थिति में जिस खिलाड़ी को मौका देने की बात कही है, वह हैं अर्शदीप सिंह। रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप को डेब्यू कराना चाहिए।

उन्होंने कहा, “अगर बुमराह नहीं खेलते तो अर्शदीप सही विकल्प होंगे। इंग्लैंड में बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज होना जरूरी है जो दोनों तरफ स्विंग करा सके। इसके साथ ही उनके अलग एंगल से गेंदबाजी करने पर पिच पर स्पिनर्स के लिए रफ क्रिएट होता है।”

रहाणे ने कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल करने की बात कही

अजिंक्य रहाणे ने पिच की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव को भी मौका देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर मैनचेस्टर की पिच पिछले तीन टेस्ट मैचों जैसी ही रहती है तो कुलदीप यादव को जरूर खिलाना चाहिए।

रहाणे ने कहा, “आपके पास ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो विकेट निकाल सकें। हमारी बल्लेबाजी अच्छी कर रही है। अगर 25-30 रन कम भी बनें तो चलेगा, लेकिन विकेट निकालने वाले गेंदबाज जरूरी हैं। आप हर बार अपने लीडिंग फास्ट बॉलर पर निर्भर नहीं रह सकते।”

चोट की वजह से अर्शदीप के डेब्यू में अड़चन

हालांकि, अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू अब भी संशय में है। दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नेट्स में अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लग गई। गेंदबाजी करते वक्त वे गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उनके हाथ में कट लग गया। इसके बाद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास भेजा। डॉक्टर ने जांच की है और अब देखना होगा कि इस चोट के लिए टांके लगाने की जरूरत पड़ती है या नहीं।

टी20 में अनुभवी, टेस्ट में पहली बार मिल सकता है मौका

अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 अनुभव काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 99 विकेट दर्ज हैं। लेकिन उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। अगर वे फिट रहते हैं तो मैनचेस्टर टेस्ट में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

क्या पांचवें टेस्ट के लिए बचाए जाएंगे बुमराह?

यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या टीम मैनेजमेंट बुमराह को मैनचेस्टर में आराम देकर पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए बचाकर रखेगा। चूंकि बुमराह ने पहले ही दो टेस्ट खेल लिए हैं और मैनेजमेंट ने उन्हें केवल तीन टेस्ट खेलने की मंजूरी दी है, इसलिए मुमकिन है कि वे सीधे पांचवें टेस्ट में नजर आएं। हालांकि, इसका फैसला पिच और सीरीज की स्थिति देखकर ही लिया जाएगा।

सीरीज में अब तक का हाल

गौरतलब है कि, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमें अब तक दो-दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन 2-1 से पीछे है। अब मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट निर्णायक हो सकता है। टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो सीरीज में बराबरी कर लेगी।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version