Thursday, July 31

AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल लेकर बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम बीच बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन 212 रनों पर सस्ते में ही आउट कर दिया। इस ऐतिहासिक फाइनल मैच में खेलते हुए अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके चलते हुए रबाडा ने अब WTC फाइनल में इतिहास रच दिया है।

कगिसो रबाडा ने लार्ड्स में लिया 5 विकेट हॉल :-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इस फाइनल मैच में खेलते हुए उन्होंने 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी डाले हैं। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जीरो पर ही आउट कर दिया।

Kagiso Rabada

इस मैच में ख्वाजा 20 गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद रबाडा ने इसी ओवर में ही कैमरून ग्रीन को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर को 72 रनों के स्कोर पर आउट करके पवेलियन भेजा। फिर इसके बाद ही उन्होंने अपने एक ही ओवर में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 1-1 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की टीम को केवल 212 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

WTC Final में 5 विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज :-

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। क्यूंकि उनसे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।

Kagiso Rabada

तब जेमीसन ने WTC Final 2021 में भारत के खिलाफ एक पारी में 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वहीं अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version