Kamindu Mendis: कामिंदु मेंडिस बने ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, जानिए उनके शानदार आंकड़े
Kamindu Mendis: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस को आईसीसी ने साल 2024 के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है।

Kamindu Mendis: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) को आईसीसी ने साल 2024 के लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। उन्होंने साल 2024 में खेलते हुए 50 से अधिक की बल्लेबाजी औसत के साथ तीनों फॉर्मेट में कुल 1,451 रन बनाए थे। वहीं इससे पहले वह श्रीलंका के लिए केवल एक ही टेस्ट मैच खेल पाए थे।
साल 2024 में टेस्ट में काफी शानदार रहा था मेंडिस का प्रदर्शन :-
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने साल 2024 में कुल 9 टेस्ट मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 16 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 1,049 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 74.92 का रहा था।

इसके अलावा इस बीच उनके (Kamindu Mendis) बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक भी आए थे। इस दौरान खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए 182 रन रहा था। इसके अलावा साल 2024 में मेंडिस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें स्थान पर थे। इस मामले में उनसे आगे केवल हैरी ब्रूक (1,100), बेन डकेट (1,149), यशस्वी जायसवाल (1,478) और जो रूट (1,556) रन थे।
साल 2024 में ऐसे रहे थे Kamindu Mendis के आंकड़े :-
साल 2024 में वनडे क्रिकेट में खेलते हुए मेंडिस को केवल 7 मुकाबलों में ही खेलने का मौका मिला था। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Kamindu Mendis) इनकी 6 पारियों में 52 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 104 रन बनाए थे।

जबकि इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने कुल 18 मैच खेले थे। वहीं तब इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 16 पारियों में 122.48 की स्ट्राइक रेट और 20.33 की बल्लेबाजी औसत से 305 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए थे। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए कुल 55 रन था।
पिछले साल हर जगह खेलते थे मेंडिस :-
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) की शानदार बल्लेबाजी के चलते हुए उन्होंने अपनी टीम को न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में खेलते हुए जीत दिलाने में काफी मदद की थी।

तब उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों ही तरह की परिस्थितियों में अपने आप को साबित किया था। इसके अलावा इंग्लैंड में खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में वह श्रीलंका के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। तब उन्होंने (Kamindu Mendis) एक दशक के लंबे इंतजार के बाद इंग्लिश धरती पर श्रीलंका की पहली टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
कामिंदु मेंडिस का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
श्रीलंका के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अपने देश के लिए अभी तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 17 पारियों में 74 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 1,110 रन बनाए हैं।

इस बीच उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद रहते हुए182 रन रहा है। जबकि वनडे फॉर्मेट में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कुल 17 मैच की 16 पारियों में खेलते हुए 31.27 की बल्लेबाजी औसत से 344 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मेंडिस ने 23 मैच में 381 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।