Ind Vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के बीच इस समय 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अभी भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। वहीं अब इस (Ind Vs Eng) सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार 28 जनवरी को खेला जाने वाला है।

भारतीय टी20 क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के कप्तान सूर्यकुमार यादव है। अब उनकी अगुवाई में यह टीम इस तीसरे मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करने की सोचेगी। वहीं इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) भी इस मुकाबले को हर हाल में जीत कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैदान के बारें में।
Ind Vs Eng इस मैदान पर भारत ने खेले हैं 5 टी-20 मुकाबले :-
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के इस मैदान पर अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2013 में खेला था। वहीं तब से लेकर अभी तक इंडियन क्रिकेट टीम ने यहां पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए भारतीय टीम (Ind Vs Eng) ने इनमें से 4 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि इस दौरान उनको 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में खेला था। वहीं इंग्लैंड की टीम ने यहां पर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।
कैसी है इस मैदान की पिच :-
राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। तभी तो यहां पर खेलते हुए सभी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान रहता है। वहीं इस मैदान की पिच पर दोनों पारियों में खेलते हुए एक समान उछाल देखने को मिलता है।

तभी तो अब ऐसे में जो भी टीम यहां पर टॉस को जीतती है तो वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। इसके अलावा इस मैदान पर खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन भारतीय टीम (Ind Vs Eng) के नाम ही है। जबकि यहां पर सबसे छोटा 87 रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) ने बनाया है।
ऐसा रहेगा यहां का मौसम :-
भारतीय मौसम के अनुसार 28 जनवरी को राजकोट में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। यह मुकाबला भी भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से ही खेला जाएगा । मैच वाले दिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। तभी तो सभी फैंस एक शानदार मैच देख सकते हैं। .
इन खिलाड़ियों का रहा है यहां पर शानदार प्रदर्शन :-
भारतीय क्रिकेट टीम (Ind Vs Eng) के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैदान पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 112 रन बनाए हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोलिन मुनरो के बल्ले से भी इस मैदान पर खेलते हुए केवल एक मुकाबले में 109 रन आए हैं।

अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो इस मैदान पर खेलते हुए भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा 7 विकेट है। उनके अलावा यहां पर खेलते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने 4-4 विकेट लिए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह ने भी इस मैदान पर 1 मैच में 3 विकेट लिए हैं।
तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11 :- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।