केन्या में इस साल पहली बार एक फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग ‘केन्या ब्लास्टर लीग‘ का आयोजन होने जा रहा है। गुरूवार को Kenya Blaster League 2025 का संभावित शेड्यूल भी सामने आ चुका है, जिसका आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
केन्या ब्लास्टर लीग (KBL) केन्या के क्रिकेट इतिहास में एक अहम कदम साबित होने जा रही है। यह लीग देश की पहली टी20 क्रिकेट लीग होगी, जिसे ICC से भी मंजूरी मिली है। यह लीग अब IPL, BBL और SA20 जैसी दुनिया की प्रमुख क्रिकेट लीगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है।
केन्या ब्लास्टर लीग 2025 में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नामों पर अब तक आधिकारिक मुहर नहीं लग सकी है, लेकिन इसकी प्रक्रिया चल रही है। ये टीमें केन्या के अलग-अलग शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस लीग में कुल 18 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें लीग स्टेज के 15 मुकाबले शामिल हैं। इसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित होंगे और अंत में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
30 मई से हो सकती है केन्या ब्लास्टर लीग 2025 की शुरूआत
रिपोर्ट्स के अनुसार, केन्या ब्लास्टर लीग 2025 की शुरुआत 30 मई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी, जबकि 15 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि होना अभी भी बाकी है। माना जा रहा है कि, क्रिकेट केन्या अगले महीने इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी कर सकती है।
कैसा होगा Kenya Blaster League 2025 का फॉर्मेट?
केन्या ब्लास्टर लीग 2025 सिंगल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें लीग स्टेज में एक-दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी। लीग स्टेज समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी, जबकि अंतिम दो टीमों का सफर वहीं समाप्त हो जाएगा। इसके बाद, सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी और विजेता टीम पहले सीजन की चैंपियन बनेगी।
कहाँ खेले जाएंगे KBL 2025 के सभी मुकाबले?
KBL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, केन्या ब्लास्टर लीग 2025 के सभी मुकाबले देश की राजधानी नैरोबी के जिमखाना क्लब ग्राउंड पर खेले जाएंगे। यह एक अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैं, जहां पहले कई अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं।
कहाँ होगा KBL 2025 का लाइव प्रसारण?
संभावित रूप से 30 मई से शुरू हो रहे KBL 2025 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर भी उपलब्ध होगी। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, केन्या में हो रहे इस टी20 लीग का प्रसारण दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में होगा।
बता दें कि, क्रिकेट केन्या द्वारा आयोजित केन्या ब्लास्टर लीग में कई स्थानीय और विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह लीग केन्या में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है। इसके लिए दुबई बेस्ड इवेंट कंपनी SA Event Worx ने केन्या क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी भी की है, ताकि इसे दुनिया भर में बड़े स्तर पर पहचान मिल सके।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: Kenya Blaster League: Commencing From 30th May To 15th June