Saturday, July 19

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद केशव महाराज साउथ अफ्रीका टी-20 लीग 2024 में डरबन सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। भारत के साथ सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इस वक्त केशव महाराज की गिनती दुनिया की गिनती टॉप क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों में होती है। खैर ये तो बात रही उनके क्रिकेट की, इसके अलावा केशव महाराज एक और चीज के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं।

दरअसल, साउथ अफ्रीका सीरीज में जब भी केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते थे तो तब “राम सिया राम” भजन की आवाज पूरे स्टेडियम पर गूंजती थी। इसको लेकर उनकी हर जगह खासकर भारत में सकारात्मक चर्चा होने लगी। इसको लेकर सभी क्रिकेट फैंस को जानने की लालसा थी आखिर ऐसा क्यों होता है। अब जाकर साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने इसके बारे में बताया है।

धर्म का सम्मान जरूरी- केशव महाराज

केशव महाराज ने बताया कि, “कई बार मैं आगे रहकर कहता हूं कि यह गीत चलाएं। मेरे लिए, मेरे भगवान ही सबसे बड़ा आशिर्वाद हैं। वह मुझे राह दिखाते हैं, मौका देते हैं। तो मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं। धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है। बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’  बजता हुआ सुनना मुझे अच्छा लगता है।”

भारतीय मूल के हैं केशव महाराज

डरबन में जन्में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स् के मूताबिक केशव के पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थें। केशव के पिताजी आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू के दौरान इन सब बातों का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तापुर से डरबन आ गए थे।

क्रिकेट करियर

वर्तमान समय में केशन महाराज साउथ अफ्रीका समेत पूरी दुनिया के दिग्गज स्पिनर बन चुके हैं। साल 2016 में केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में बतौर स्पिन गेंदबाज अपना करियर शुरु किया था। अब तक वो कुल 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 32 की एवरेज के साथ 158 विकेट अपने नाम किए हैं। साउथ अफ्रीका के लिहाज से स्पिन गेंदबाज के लिए ये एक बड़ा आंकड़ा है। इसके पीछे का कारण ये है कि साउथ अफ्रीका की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित नहीं होती है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा केशव वनडे क्रिकेट में कुल 55 विकेट और टी-20 में 24 विकेट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: मालदीव-लक्षद्वीप विवाद पर समर्थन में आए क्रिकेटर्स, सहवाग से लेकर रैना तक कई खिलाड़ियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version