Tuesday, July 29

Test cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। इस बीच हर खिलाड़ी अपने देश के घरेलू मैदानों पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस बीच सभी टीमें अपने घरेलु मैदानों पर बहुत ज्यादा मैच खेलती हैं। क्यूंकि वहां की परिस्थितियों से वो सभी ज्यादा परिचित होती है। इसके अलावा कुछ बल्लेबाज किसी विशेष मैदान पर रन बनाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दौरान वो वहां पर बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं। आइए टेस्ट क्रिकेट में किसी एक मैदान पर 5 या उससे अधिक बार 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।

1. महेला जयवर्धने :-

Mahela Jayawardene

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में कुल 27 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 42 पारियों में कुल 2,921 रन बनाए थे। वहीं इस बीच वह 3 बार नाबाद भी रहे थे। इसके अलावा जयवर्धने इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस मैदान पर खेलते हुए उन्होंने टेस्ट में कुल 11 शतक भी लगाए थे। जबकि इस दौरान उन्होंने यहां पर 6 पारियों में 150+ रन बनाए थे। वहीं इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन रहा था।

2. महेला जयवर्धने :-

Mahela Jayawardene

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में भी कुल 23 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 37 पारियों में 70.05 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 2,382 रन बनाए थे। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से यहां पर 12 अर्धशतक और 7 शतक भी देखने को मिले थे। वहीं इस मैदान पर जयवर्धने का सर्वोच्च स्कोर 237 रन का रहा था। इसके अलावा उन्होंने इस मैदान पर 5 पारियों में 150+ स्कोर किए थे। जबकि उन्होंने यहां पर अपना पहला मैच साल 1998 में खेला था। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी मैच भी यहां पर साल 2014 में खेला था।

3. कुमार संगाकारा :-

Kumar Sangakkara

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में कुल 22 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 34 पारियों में 74.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2,312 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से यहां पर 7 अर्धशतक और 8 शतक भी देखने को मिले थे। जबकि इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 287 रन का रहा था। इसके अलावा उन्होंने इस मैदान पर 5 पारियों में 150 से अधिक रन बनाए थे। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगाकारा ने कोलंबो में अपना आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला था।

4. इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 4 बार 150+ रन के स्कोर :-

Kane Williamson

इसके अलावा कई दिग्गज बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने किसी एक मैदान पर 4 बार 150+ रन के स्कोर किए थे। इनमें न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने हैमिलटन में, लेन हटन ने ओवल में, जो रूट ने लॉर्ड्स में और डॉन ब्रैडमैन ने मेलबर्न के मैदान पर 4-4 बार 150+ रन के स्कोर किए थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version