Matheesha Pathirana & Dilshan Madushanka Ruled Out From SL vs IND ODI Series 2024
श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। लेकिन इससे पहले मेजबान श्रीलंकाई टीम को एक साथ दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, उनके टीम के दो मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल होने के चलते पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, इससे पहले दो और तेज गेंदबाज चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे।
गौरतलब हो कि, मेजबान श्रीलंका को इससे पहले पल्लेकेले में खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालाँकि, उनके गेंदबाजों ने उस सीरीज में ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी, लेकिन मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अब उनकी नजरें वनडे सीरीज में किसी भी हाल में जीत हासिल करके अपने फैंस को खुश करने पर होंगी, लेकिन उनकी मुसीबतें कम होने का बिल्कुल भी नाम ही नहीं ले रही है।
मथीषा पथिराना और दिलशान मदुशंका हुए वनडे सीरीज से बाहर

श्रीलंका के दो बेहतरीन तेज गेंदबाज मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) और दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) चोटिल होने के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जहाँ एक ओर, पथिराना को कंधे की चोट के चलते बाहर होना पड़ा है, तो वहीं दूसरी ओर मदुशंका को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीरीज छोड़नी पड़ी है।
बता दें कि, इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) भी अलग-अलग कारणों से वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जहाँ एक ओर चमीरा बीमार होने के चलते टीम से बाहर हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर तुषारा अंगूठे में फ्रैक्चर होने के चलते खेलने में सक्षम नहीं थे।
टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने कहा:
मथीशा के कंधे में चोट लग गई है और चूंकि यह वही समस्या है जो पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भी थी, इसलिए उन्होंने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा:
मदुशंका को अभ्यास सत्र में फील्डिंग के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट (ग्रेड 2) लगी। पथिराना को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान कैच लेने के लिए डाइव लगाते समय दाहिने कंधे में हल्की मोच आ गई है।

बता दें कि, पाथिराना को पल्लेकेले में खेले गए तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी और उस मैच में एक भी गेंद फेंकने से पहले ही वह मैदान छोड़कर चले गए थे।
हालाँकि, पथिराना और मदुशंका दोनों के शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग XI में शामिल होने की संभावना थी, लेकिन अब वे दोनों पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
ईशान मलिंगा और मोहम्मद शिराज मिला श्रीलंका टीम में मौका

पथिराना और मदुशंका के चोटिल होकर बाहर होने के बाद भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट को मजबूरन दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों की टीम में शामिल करना पड़ा है। टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा और श्रीलंका क्रिकेट ने यह पुष्टि की है कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज (Mohamed Shiraz) और ईशान मलिंगा (Eshan Malinga) आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं।
स्टैंडबाई पर रखे गए हैं तीन खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कई सारे खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते एहतियातन तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर भी रखा है, ताकि यदि सीरीज के बीच में कोई खिलाड़ी चोटिल हो तो, तुरंत उसे रिप्लेस किया जा सके। बोर्ड ने बल्लेबाज कुसल परेरा, तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन और स्पिनर जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा है।
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा।
स्टैंडबाई प्लेयर्स: कुसल जेनिथ परेरा, प्रमोद मदुशन, जेफरी वेंडरसे