Paris Olympics 2024 Tennis: डबल्स में हार के बाद भावुक राफेल नडाल ने ओलंपिक को कहा अलविदा

पेरिस ओलंपिक 2024 में टेनिस के पुरूष डबल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल और कार्लोस अल्काराज़ की जोड़ी को हार झेलनी पड़ी।

Paris Olympics 2024 Tennis: Emotional Rafael Nadal bids adieu to Olympics after loss in Doubles

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में टेनिस के पुरूष डबल्स क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) और उनके जोड़ीदार टेनिस सनसनी कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) को हार झेलनी पड़ी। स्पेनिश जोड़ी को यूएसए के ऑस्टिन क्राजिसेक (Austin Krajicek) और राजीव राम (Rajeev Ram) के खिलाफ 2-6, 4-6 से करारी हार मिली।

Rafael Nadal and Carlos Alcaraz Paris Olympics 2024 Tennis Doubles
Rafel Nadal and Carlos Alcaraz (Paris Olympics 2024 Tennis Doubles)

38 वर्षीय दिग्गज राफेल नडाल के लिए यह उनका आखिरी ओलंपिक था। साथ ही साथ, यह भी माना जा रहा है कि वह डबल्स में मिली इस हार के बाद रोलांड गैरोस को भी अलविदा कह देंगे। बता दें कि, नडाल ने रोलांड गैरोस में 14 फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम खिताबों के साथ अपना दबदबा कायम रखा है।

22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को कोर्ट फिलिप चैट्रियर स्पेनिश फैंस की ओर से काफी समर्थन मिला, क्योंकि वे पहले सेट में 6-2 से हर चुके थे और दूसरे सेट में हार को टालने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, नडाल ने अब तक संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनकी उम्र और लगातार चोटों से जूझने के चलते यह कहना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है, कि यह उनका आखिरी ओलंपिक था।

बता दें कि, नडाल ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में डबल्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। इसी के साथ, वह स्पेन के सबसे सफल ओलंपिक खिलाड़ियों में से एक बन गए थे।

पेरिस ओलंपिक 2024 में राफेल नडाल को जोकोविच से भी मिली थी एकतरफा हार

सम्बंधित खबरें
Rafael Nadal and Carlos Alcaraz Paris Olympics 2024 Tennis Doubles
Rafael Nadal (Paris Olympics 2024 Tennis Doubles)

गौरतलब हो कि, राफेल नडाल को पेरिस ओलंपिक 2024 के टेनिस सिंगल्स में नोवाक जोकोविच के खिलाफ एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी। हालाँकि, दोनों दिग्गजों के बीच पहले भी कई सारे मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन किसी को इस तरह से एकतरफा हार नहीं मिली थी। जोकोविच ने सिंगल्स के सेकेण्ड राउंड में राफेल नडाल को 6-1, 6-4 से हराया था।

दूसरी ओर, जब वह डबल्स का क्वार्टरफाइनल खेलने उतरे तो उनके जोड़ीदार कार्लोस अल्काराज़ थे, जिन्होंने इस साल फ्रेंच ओपन और विंबलडन का ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था। हालाँकि, यहाँ पर ऑस्टिन क्राजिसेक और राजीव राम की जोड़ी इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों पर भारी पड़ गई। राम और क्रासिजेक ने इस मुकाबले में अटैक और डिफेंड का अच्छा कॉम्बिनेशन दिखाया और एक आसन जीत दर्ज की।

मैच हारने के बाद भावुक होकर कोर्ट फिलिप चैट्रियर से निकले राफेल नडाल

Rafael Nadal and Carlos Alcaraz Paris Olympics 2024 Tennis Doubles
Rafael Nadal (Paris Olympics 2024 Tennis Doubles)

यह पहली बार था जब नडाल और अल्काराज ने डबल्स में जोड़ी बनाई थी। मैच हारने  के बाद, नडाल ने कुछ सेकंड के लिए उस कोर्ट को देखा, जिस पर एक समय उन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं हुआ करता था। इसके बाद, उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ हिलाया और उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया, फिर वह भावुक होते हुए कोर्ट फिलिप चैट्रियर से निकल गए।

हालाँकि, जब वह कोर्ट से बाहर जाने से पहले दरवाजे के पास रुके और फिर अल्काराज भी उनके पास आ गए, फिर दोनों खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ गए।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More