Paris Olympic 2024: जानिए क्या होता है रेपचेज नियम, ओलंपिक में एथलीटों का होगा चांदी  

ओलंपिक में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला मौका होगा जब उन्हें रेपचेज दौर से गुजरना पड़ेगा।

Paris Olympic 2024

ओलंपिक में ट्रैक प्रतियोगिताओं में एक नये नियमों के कारण बाधा और फर्राटा दौड़ धावकों को शुरूआती चरण में पिछड़ने के बाद भी रेपचेज दौर से इन खेलों में अगले दौर में आगे बढ़ने और ओलंपिक पदक जीतने का एक और मौका मिलेगा। इस ओलंपिक खेल में बाधा दौड़ स्पर्धाओं सहित 200 मीटर से 1500 मीटर तक की सभी व्यक्तिगत ट्रैक स्पर्धाओं में रेपचेज राउंड शुरू किया जाएगा। अब हर एक हीट में शीर्ष में रहने वाले खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि अन्य खिलाड़ियों को रेपचेज के जरिए यहां पहुँचने का मौका मिलेगा।  

Paris Olympic 2024: मलाई रसेल ने इस नियम को लेकर क्या कहा ?
Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024: ओलंपिक में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों के लिए यह पहला मौका होगा जब उन्हें रेपचेज दौर से गुजरना पड़ेगा। ज्यादातर खिलाड़ी इसका हिस्सा होने से बचते हुए अपनी हीट में शीर्ष पर रहना चाहेंगे। कई खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में इसके बारें में कभी सुना भी नही होगा तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होंगे जो सही से इसका उच्चारण नही कर पा रहे हैं। 

Paris Olympic 2024: रेपचेज नियम क्या है?

रेपरेज एक फ़्रांसिसी शब्द है जिसका अर्थ है “दूसरा मौका”। इससे पहले अपनी अपनी हीट में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ियों के अलावा उन चुनिंदा धावकों को अगले रेस में क्वालीफाई करने का मौका मिलता था जो हीट विजेताओं के अलावा सबसे कम समय में रेस पूरी करते थे। अब नियमो में बदलाव के बाद हर हीट में दूसरे स्थान पर रहने वाले धावक रेपरेज दौर से सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे। 

Paris Olympic 2024: मलाई रसेल ने इस नियम को लेकर क्या कहा ?

सम्बंधित खबरें
Paris Olympic 2024: मलाई रसेल ने इस नियम को लेकर क्या कहा ?
Paris Olympic 2024 / image source:- X

अमेरिकी ओलंपिक ट्रॉयल में 100 मीटर बाधा दौड़ चैंपियन मलाई रसेल ने कहा,” यह एक तरह से मेकअप क्विज (दूसरा मौका) जैसा है। उन्होंने कहा कि आप अगर अपने पहले प्रयास से सही नही कर सके तो आपके पास एक और मौका होगा। यह वास्तव में खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्यूंकि रेस में कुछ भी हो सकता है।

उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि हालाँकि, मै इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहूंगी। रेपरेज का इस्तेमाल नौकायन, कुश्ती और मार्शल आर्ट जैसे खेलों में किया जाता है। लेकिन अब इसका उपयोग ट्रैक स्पर्धाओं में भी किया जाएगा। 

Paris Olympic 2024: 2022 में किया गया लागू  

Paris Olympic 2024: मलाई रसेल ने इस नियम को लेकर क्या कहा ?
Paris Olympic 2024 / image source:- X

जब साल 2022 में रेपचेज नियम पारित किया गया था तब विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन किए ने इसे एक बदलाव कहा था जो, इन आयोजनों को एथलीटों के लिए आगे बढ़ने को अधिक सरल बना देगा। इससे प्रसंसको और प्रसारकों के लिए भी चीजें साफ होंगी। “ रेपचेज दौर हालांकि खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी क्यूंकि उन्हें एक अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

अमेरिकी 400 मीटर बाधा दौड़ खिलाड़ी और पदक के प्रवल दावेदार राय बेंजामिन ने कहा, मैंने वास्तव में इसके बारे में ज्यादा नही सोचा है। लेकिन, ईमानदारी से कहूँ तो इतनी गर्मी में मै इससे बचना चाहूंगी।   

यह भी पढ़ें:- Paris olympics: भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा ने रचा इतिहास, जियांग झेन को 4-2 से हराकर बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More