Sunday, July 6

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का दिन बेहद खासा रहा। करीब आठ साल के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रह दिया है। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन 2024 में सिर्फ एक घंटे के अंदर ही अपने साथी गेंदबाज पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद सभी को लग रहा था कि कमिंस ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज साबित होंगे। लेकिन मिचेल स्टार्क ने करीब एक घंटे के अंदर ही उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।

स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

इस साल मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। साल 2024 के आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें 24 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा। हालांकि स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोलकाता को गुजरात टाइटंस की टीम से टक्कर करनी पड़ी थी। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पाले में रखने में सफल हुई।


आठ साल बाद करेंगे IPL में दमदार वापसी

मिचेल स्टार्क पिछले आठ सालों से आईपीएल नहीं खेल रहे थे। इसके लिए उन्होंने कहा था कि वो पहले अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। लेकिन कुछ समय पहले ही उन्होंने आईपीएल खेलेने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। फिलहाल अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। आईपीएल ऑक्शन 2024 में उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। उनको खरीदने के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने दिलचल्पी दिखाई थी। इसके बाद जैसे ही उनका प्राइज बढ़ने लगा तो फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने आ गए।


देखते ही देखते स्टार्क 20 करोड़ की बोली तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उनके लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाई। फिर गुजरात की टीम भी उनके लिए 24 करोड़ तक जा पहुंची। आखिरकार 24 करोड़ 75 लाख रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स मिचेल स्टार्क की टीम उन्हें अपने टीम में शामिल करने में सफल हो ही गई।

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस पर पैसा बरसा, हैदराबाद ने दी इतनी रकम

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version