Friday, January 23

WT20: वीमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जहां एक तरफ धमाकेदार पारियां बनती हैं, वहीं कुछ टीमें ऐसे भी दिन देख चुकी हैं जब उनका स्कोरबोर्ड ‘0’ से भरा हुआ नजर आया। डक यानी बिना रन बनाए आउट होना और कुछ टीमों ने तो इसमें एक साथ कई खिलाड़ी भेज दिए। आइए नजर डालते हैं WT20 इतिहास की उन शर्मनाक पारियों पर जहां सबसे ज्यादा डक एक ही इनिंग में देखने को मिले।

most ducks in an innings in Women's T20
most ducks in an innings in Women’s T20 /Getty Images

1. माली वीमेंस vs रवांडा (2019) – 6 डक

18 जून 2019 को माली वीमेंस टीम ने WT20 इतिहास की सबसे खराब पारियों में से एक खेली। रवांडा के खिलाफ हुए इस मैच में पूरी टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी और 6 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही वापस लौट गईं। ये वो दिन था जब माली का स्कोरबोर्ड शून्यों से पट गया और टीम 11 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। रवांडा ने इस मुकाबले को आसानी से जीतकर माली को क्रिकेट के आइने में उसका सच दिखा दिया।

2. मालदीव वीमेंस vs नेपाल (2019) – 8 डक

most ducks in an innings in Women's T20
Maldives Womens Cricket Team/Getty Images

7 दिसंबर 2019 को पोखरा में खेले गए मुकाबले में मालदीव वीमेंस टीम ने तो नया लेवल सेट कर दिया। पूरी टीम केवल 8 रन पर सिमट गई, और इसमें 8 बल्लेबाज ‘डक’ पर आउट हुईं। यानी 11 में से सिर्फ तीन खिलाड़ियों का बल्ला रन छू पाया। नेपाल ने इस मुकाबले को इतना आसानी से जीता, जितना शायद नेट्स में प्रैक्टिस भी न होती हो।

3. कुवैत वीमेंस vs हांगकांग वीमेंस (2019) – 8 डक

25 फरवरी 2019 को बैंकॉक में जब कुवैत वीमेंस टीम हांगकांग से भिड़ी, तो मैच एकतरफा रहा। कुवैत ने 25 रन बनाए लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि 8 बल्लेबाज बिना रन बनाए पवेलियन लौट गईं। इस शर्मनाक बैटिंग का हांगकांग की गेंदबाजों ने पूरा फायदा उठाया और मुकाबला आराम से जीत लिया। कुवैत का स्कोर भले 25 रहा हो, लेकिन उसमें संघर्ष कहीं नजर नहीं आया।

4. माली वीमेंस vs युगांडा वीमेंस (2019) – 8 डक

23 जून 2019 को माली वीमेंस टीम फिर से उसी गलती को दोहराते हुए मैदान में उतरी। इस बार सामने थी युगांडा की टीम और नतीजा – सिर्फ 14 रन पर पूरी टीम ढेर, जिसमें फिर से 8 बल्लेबाज डक पर आउट हो गईं। इससे पहले भी माली टीम रवांडा के खिलाफ 6 डक झेल चुकी थी। यानी कुछ सीखा नहीं, और इतिहास दोहराया – लेकिन गलत वाले पन्नों पर।

5. मालदीव वीमेंस vs नेपाल (2019) – 8 डक

2 दिसंबर 2019 को फिर वही मैदान, फिर वही विरोधी और फिर से वही मालदीव वीमेंस टीम। नेपाल के खिलाफ इस बार टीम ने 16 रन बनाए, लेकिन कहानी वहीं की वहीं रही और 8 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गईं। फर्क बस इतना था कि पिछली बार 8 रन बनाए थे, इस बार 16 रन लेकिन डक की गिनती नहीं बदली।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version