Mushfiqur Rahim: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मुशफिकुर रहीम, जानिए क्या है कारण
Mushfiqur Rahim: आगामी 22 नवंबर से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।

Mushfiqur Rahim: आगामी 22 नवंबर से शुरू होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि इस टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

वहीं अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के राष्ट्रीय चयन पैनल के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन अभी तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है।
बांग्लादेशी चयनकर्ता ने दिया बयान :-
मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के इस टेस्ट सीरीज से हट जाने के बाद अब बांग्लादेश के एक चयनकर्ता ने कहा है कि, “चोट के चलते हुए मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। क्यूंकि अभी उनको ठीक होने में कम से कम एक महीने या उससे अधिक का समय लगेगा।

वहीं वनडे सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला उसकी प्रगति देखने के बाद किया जाएगा। वहीं इससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि मुशफिकुर (Mushfiqur Rahim) के शारजाह में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय चोट लगी थी। इस चोट के चलते हुए ही अब वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है।
ऐसा होने वाला है वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम :-

अभी हाल ही में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। तभी तो इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 से 27 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 30 नंवबर से 5 दिसंबर तक खेला जाएगा। वहीं इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं इसके अलावा अब मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) टी-20 से संन्यास ले चुके हैं।
Mushfiqur Rahim का टेस्ट करियर :-
साल 2005 मई में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। वहीं मुशफिकुर रहीम अब तक 94 टेस्ट खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए इनकी 174 पारियों में 37.77 की औसत और 48.47 की स्ट्राइक रेट से 6007 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के बल्ले से 11 शतक और 27 अर्धशतक भी निकले है। इसके अलावा इस दौरान मुशफिकुर रहीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 219 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 111 कैच करने के साथ 15 स्टम्प भी किए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।