Saturday, July 12

वैसे तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी ही टीम हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बारे दोस्ती के किस्से गुलजार रहते हैं। लेकिन इस साल यानी आईपीएल 2023 में दोनों के बीच नाराजगी की खबरें जोर पकड़ रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा के मैच से पहले जियो सिनेमा में दिए गए एक इंटरव्यू से मालूम पड़ता है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरी बल्लेबाजी देर में आती है अगर आती भी है तो फैंस माही भाई के नारे लगाते हैं और मेरे आउट होने की उम्मीद करते हैं, ताकी वो माही भाई को देख सकें। इस बयान के बाद कई लोगों ने कयास लगाए कि जड्डू अपनी टीम के कप्तान से खुश नहीं हैं।

Photo Source: Social Media

फैंस को नहीं पता-  रविंद्र जडेजा

इसके बाद अब आपको क्वालीफायर मुकाबले की बात बतातें हैं, जिसको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 के फाइलन में प्रवेश किया। इसके बाद सीएसके के फैंस समेत खिलाड़ी तो खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन जडेजा के एक ट्वीट को देखकर लगता है कि वो खासा खुश नहीं हैं। सीएसके की जीत के बाद जडेजा ने ट्वीट किया कि, “अपस्टॉक्स भी जनाता है। लेकिन कुछ फैंस को नही पता।” यानी जडेजा कहना चाह रहे थे कि अपस्टॉक्स को भी पता है कि वो किस तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ फैंस नहीं समझते। अब इस ट्वीट के लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। कोई कह रहा है कि रविंद्र जडेजा सीएसके की टीम से खुश नहीं है। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ने के लिए कह रहे हैं।


गुजरात के खिलाफ खेले गए क्वालिफार मैच में जडेजा ने सीएसके की जीत के लिए अमह भूमिका निभाई। पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 22 रना बनाए और इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के दो  महत्वपूर्ण विकेट भी झटके। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version