Monday, August 18

आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच नंबर 19 खेला गया। ये मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में दो खिलाड़ियों ने शतक भी लगाया। पहले विराट कोहली ने बाद में जोस बटलर ने रनों का पीछा करते हुए शतक लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन का पहला शतक लगाया। विराट के अलावा आरसीबी के टॉप आर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है। यही कारण है कि आज के मैच में भी आरसीबी की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आरसीबी की टीम ने इस मैच फिल्डिंग में काफी खराब की। जिस कारण आरसीबी की टीम 183 रनों का बचाव नहीं कर पाए। बता दें कि ये इस सीजन का पहला मैच है जब एक ही मैच में दो टीमों के बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो।

ऐसी रही आरसीबी की पारी 

राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करने के लिए आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। एक तरफ विराट कोहली ने 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 113 रन बनाए। दूसरी तरफ कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंद में 44 रन का योगदान दिया। इसके बाद आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज ढंग की पारी नहीं खेल पाया। ग्लेन मैक्सवेल और डेब्यू करने वाले बल्लेबाज सौरव चौहान सस्ते में आउट हो गए। कुल मिलाकर आरसीबी की टीम राजस्थान के सामने 184 रनों का लक्ष्य दे पाई।


राजस्थान को ऐसे मिली जीत

184 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक बार फिर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान की पारी को बखूबी संभाला। संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी हुई। यही कारण था कि राजस्थान की टीम ने 15वें ओवर में ही 140 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इसी ओवर कप्तान संजू सैमसन का विकेट गिरा। इसके बाद रियान पराग भी मात्र 4 रन में अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन इस दौरान बटलर ने एक छोर पर डटे रहे और बेंगलुरु के गेंदबाजों पर बड़े-बड़े हिट लगाता रहे। बटलर ने मात्र 58 गेंदों पर शतक लगाया। जब राजस्थान की टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी उस वक्त बटलर ने छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया और टीम को जीत भी दिला दी।

ये भी पढ़ें: चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत के बाद SRH के लिए आई बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी हुआ सीजन से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version